ग्रैप 3 लागू पर हवा में अभी भी जहर... जानें दिल्ली का AQI?

दिल्ली में ग्रैप-3 लागू होने के बावजूद हवा की गुणवत्ता सुधरती नजर नहीं आ रही है. आज भी AQI 400 के पार दर्ज किया गया. आइए जानते हैं सोमवार को दिल्ली का AQI.

Advertisement
दिल्ली की हवा में जहर (Photo: PTI) दिल्ली की हवा में जहर (Photo: PTI)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

दिल्ली में वायु गुणवत्ता बिगड़ने के बाद, 11 नवंबर से दिल्ली में कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) द्वारा ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP)-3 लागू किया गया. जिसके तहत निर्माण गतिविधियों, इंडस्ट्रियल ऑपरेशन्स जैसी कई चीजों पर पाबंदी लगाई गई है. बता दें AQI 0-50 ‘अच्छा’, 51-100 ‘संतोषजनक’, 101-200 ‘मध्यम’, 201-300 ‘खराब’, 301-400 ‘बहुत खराब’ और 401-500 ‘गंभीर’ माना जाता है.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में सोमवार सुबह घना स्मॉग बना रहा. सुबह 7 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 359 दर्ज हुआ, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. यह स्थिति तब है जब दिल्ली और एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP)-3 लागू है. घना स्मॉग कई इलाकों में छाया रहा, रविवार सुबह के 385 AQI से कोई खास सुधार आज नहीं दिखाई दिया.

जानें कितना रहा AQI 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, बवाना में सुबह 7 बजे सबसे अधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 427 दर्ज हुआ, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. इसके विपरीत, NSIT द्वारका में सबसे कम AQI 225 दर्ज किया गया. इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 341 दर्ज हुआ, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

Advertisement

चांदनी चौक में AQI 383, आरके पुरम में 366, ITO में 394, पंजाबी बाग में 384, पटपड़गंज में 369, पुसा में 365 और द्वारका सेक्टर-8 में 356 दर्ज किया गया. आनंद विहार की हवा में भी जहरीले स्मॉग की परत बनी हुई है. यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 383 दर्ज हुआ, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है. घना स्मॉग और बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच, पारा लगभग 9 डिग्री सेल्सियस पर बना रहा, जबकि कुछ इलाकों में इससे भी कम तापमान दर्ज किया गया.

GRAP-III के तहत पाबंदियां

  • ज्यादातर गैर-जरूरी निर्माण गतिविधियों पर रोक
  • BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार-पहिया वाहनों पर प्रतिबंध
  • कक्षा 5 तक के छात्रों की क्लासेस निलंबित, हाइब्रिड या ऑनलाइन लर्निंग की व्यवस्था
  • नॉन-क्लीन ईंधन पर निर्भर इंडस्ट्रियल ऑपरेशन्स  पर रोक
  • गैर-आपातकालीन डीजल जनरेटर सेट पर प्रतिबंध

पराली जलाने पर रोक

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को निर्देश दिया है कि वे पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए उठाए गए कदमों की स्थिति रिपोर्ट दाखिल करें. पराली जलाना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण संकट का एक बड़ा कारण माना जाता है. दिवाली के बाद से ही दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता कई इलाकों में ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है, जबकि ग्रैप-3 अभी भी लागू है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement