'PAK मसूद अजहर को देगा 14 करोड़, ये टेरर फंडिंग, IMF को लोन पर फिर सोचना चाहिए...', राजनाथ की दो टूक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मसूद अजहर को करीब 14 करोड़ देने के पाकिस्तान सरकार के ऐलान को टेरर फंडिंग बताते हुए आईएमएफ से लोन पर पुनर्विचार करने की अपील की है.

Advertisement
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटोः PTI) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फोटोः PTI)

मंजीत नेगी

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. पाकिस्तान ने जवाबी हमले की कोशिश की, तो सेना ने उसे विफल करते हुए पाकिस्तान एयरबेस पर भी ब्रह्मोस दाग तबाही मचा दी. पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज एयरबेस का दौरा कर सेना के शौर्य को सलाम किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद और आतंकियों की आर्थिक मदद से लेकर आईएमएफ के लोन तक, पाकिस्तान को जमकर घेरा.

Advertisement

भारतीय वायु सेना के जवानों के बीच रक्षा मंत्री ने कहा कि आपने (सेना ने) पाकिस्तान में टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाप प्रभावी कार्रवाई की, मगर पाकिस्तान फिर से ध्वस्त हुए आतंकी ढांचे को खड़ा करने की कोशिश में जुट गया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरकार आम नागरिकों से लिया गया टैक्स 'जैश-ए-मोहम्मद' जैसे आतंकी संगठन के आका मसूद अजहर को करीब 14 करोड़ रुपये देने में खर्च करेगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसा तब है, जब मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र आतंकी घोषित कर चुका है.

यह भी पढ़ें: 'जितनी देर में लोग नाश्ता करते हैं, उतने में आपने दुश्मनों को निपटा दिया', भुज एयरबेस से राजनाथ की हुंकार

उन्होंने कहा कि  पाकिस्तान सरकार ने 'लश्कर-ए-तैयबा' और 'जैश-ए-मुहम्मद' के मुरिदके और बहावलपुर स्थित आतंकी ढांचे फिर से खड़ा करने के लिए भी आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मिलने वाले एक बिलियन डॉलर की राशि का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान निश्चित रूप से टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर की फंडिंग करने में इस्तेमाल करेगा. उन्होंने आईएमएफ फंड पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन आईएमएफ की ओर से अप्रत्यक्ष तरीके से फंडिंग नहीं माना जाएगा?

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान जहां खड़ा हो जाता है, वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है' राजनाथ सिंह का वार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दो टूक कहा कि मेरा मानना है कि आज के समय में पाकिस्तान को किसी भी तरह की आर्थिक सहायता टेरर फंडिंग से कम नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत यही चाहेगा कि आईएमएफ पाकिस्तान को अपनी एक बिलियन डॉलर की सहायता पर पुनर्विचार करे और आगे भी उसे किसी भी तरह की सहायता देने से परहेज करे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत नहीं चाहता कि जो फंडिंग हम आईएमएफ को करते हैं, वह प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष, किसी भी तरीके से पाकिस्तान या किसी भी देश में टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में इस्तेमाल की जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement