हाथी की करंट लगने से मौत, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला Video

तमिलनाडु में बीते 11 दिनों में चार हाथियों की मौत हो गई है. इनकी मौत का कारण बिजली के तार बने हैं. करंट लगने से हाथियों की जान गई. केलावल्ली गांव में घुसे नर हाथी को गांव से जंगल की ओर भगाया जा रहा था. इसी दौरान हाथी बिजली के तारों के संपर्क में आ गया और उसकी मौत हो गई.

Advertisement
करंट लगने से नर हाथी की मौत. करंट लगने से नर हाथी की मौत.

शिल्पा नायर

  • धर्मपुरी,
  • 19 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में शनिवार को एक नर हाथी की करंट लगने से मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. खेतों के बीच से गुजर रहा हाथी जैसे ही बिजली के तारों के संपर्क में आया उसे करंट लगा और विशालकाय जानवर जमीन पर आ गिरा. जिले में बीते 11 दिनों 4 हाथियों की करंट लगने से मौत हुई है. 

Advertisement

दरअसल, एक नर हाथी केलावल्ली गांव में घुस आया था. ग्रामीणों ने हाथी के रिहायशी इलाके में घुस आने की जानकारी वन विभाग को दी थी. सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम गांव पहुंची थी. फिर हाथी को गांव से बाहर निकालने में जुट गई थी. 

देखें वीडियो...

करंट लगा और हो गई मौत

हाथी गांव में मौजूद खेत में मौजूद था. टीम जब उसे जंगल की ओर भगाने में लगी हुई थी, उसी दौरान हाथी एक खेत से निकलकर दूसरे खेत की ओर बढ़ता है. घटना का जो वीडिया सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि हाथी दूसरे खेत में जाने के लिए मिट्टी के टीले पर चढ़ता है. इस दौरान वह ऊपर से निकले बिजली के तारों के संपर्क में आ जाता है. 

जैसे ही हाथी का शरीर तारों को छूता है वैसे ही तेज आवाज होती और चिंगारी निकलती है. विशालकाय नर हाथी धड़ाम से जमीन आ गिरता है और करंट लगने से उसकी मौत हो जाती है. वीडियो बना रहे लोग जब यह मंजर देखते हैं तो वह भी हैरान रह जाते हैं.

Advertisement

बीते 11 दिनों में चार हाथियों की करंट से मौत

इस घटना के पहले भी तीन हाथियों की करंट लगने से मौत हो चुकी है. 7 मार्च को धर्मपुरी जिले के ही मारनदहल्ली इलाके में तीन हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई थी. एक किसान ने खेत में जंगली सुअरों को घुसने से रोकने के लिए बिजली की बाड़ लगा दी थी, लेकिन एक हाथी उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement