शर्मनाक! बिरयानी के साथ मांगा एक्स्ट्रा रायता, रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने पीट-पीटकर की हत्या

हैदराबाद में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. बिरयानी के साथ एक्स्ट्रा रायता मांगने पर रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी. युवक का नाम लियाकत बताया जा रहा है जो अपने दोस्तों के साथ वहां बिरयानी खाने पहुंचा था. रायता को लेकर उसके दोस्तों और कर्मचारियों के बीच झड़प हो गई थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 12 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

तेलंगाना के हैदराबाद में एक रेस्टोरेंट में बिरयानी के साथ एक्स्ट्रा रायता मांगना ग्राहक को भारी पड़ गया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. दरअसल लियाकत नाम का एक शख्स अपने दोस्तों के साथ पंजागुट्टा इलाके में मेरिडियन रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने गया था.

इस दौरान लियाकत ने रेस्टोरेंट कर्मचारियों से एक्सट्रा दही रायता मांग लिया जिसको लेकर विवाद शुरू हो गया. इसके बाद लियाकत, उसके दोस्तों और रेस्टोरेंट कर्मचारियों में मारपीट शुरू हो गई. मौके पर पुलिस बुलाई गई.

Advertisement

दोनों पक्षों को पंजागुट्टा पुलिस स्टेशन ले जाया गया जहां बयान दर्ज करने के दौरान लियाकत ने सीने में दर्द की शिकायत की और वहीं गिर गया. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मारे गए शख्स लियाकत की उम्र करीब 30 साल थी और वो चंद्रयानगुट्टा का रहने वाला था. पुलिस के मुताबिक वो अपने तीन दोस्तों के साथ मेरिडियन रेस्टोरेंट में बिरयानी खाने गया था जहां रायते को लेकर विवाद हो गया और फिर कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी.

एक अधिकारी ने बताया कि विवाद बढ़ने के बाद किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. दोनों पक्षों को थाने लाया गया जहां पूछताछ हो रही थी. हालांकि इस दौरान लियाकत को ज्यादा चोट नहीं आई थी लेकिन उसे पहले उल्टियां होने लगी और वो थाने में ही गिर गया. बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

मृतक लियाकत के परिजनों का आरोप है कि उसे अस्पताल ले जाने में देरी हुई जिस वजह से उस बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है और कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो जाएगा कि उसकी मौत की असली वजह क्या है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement