CTET 2021 की 16 दिसंबर की दूसरी पाली और 17 को होने वाली परीक्षा तकनीकी वजहों से रद्द की गई

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) 16 दिसंबर को दूसरी पाली में होनी थी. मगर अब यह परीक्षा तकनीकी वजहों से टाल दी गई है. इसके पीछे तकनीकी समस्या होने की बात कही जा रही है. यह CTET की परीक्षा ऑनलाइन कराई जा रही थी.

Advertisement
Online Exam   (सांकेतिक चित्र) Online Exam (सांकेतिक चित्र)

मिलन शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:19 AM IST
  • दो पालियों में आयोजित की गई थी परीक्षा
  • बोर्ड ने नोटिफिकेश जारी कर जताया खेद

CBSE CTET EXAM 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (CTET 2021) की परीक्षा 16 दिसंबर को दूसरी पाली में होनी थी. मगर अब यह परीक्षा तकनीकी वजहों से टाल दी गई है. इसके पीछे तकनीकी समस्या होने की बात कही जा रही है. यह CTET की परीक्षा ऑनलाइन कराई जा रही थी.

जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर को सीटेट परीक्षा ऑनलाइन होनी थी. बृहस्पतिवार को पहली पारी की परीक्षा ठीक से हो गई थी, लेकिन इसके बाद दूसरी पाली की एग्जाम में तकनीकी समस्या हो गई. अंतत: 16 और 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई. 

Advertisement

कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) आयोजित करने की जिम्मेदारी मेसर्स टीसीएस लिमिटेड को सौंपी गई है. टीसीएस लिमिटेड ने कहा कि 16 दिसंबर 2021 को पहली पाली में पेपर की परीक्षा देश भर में सफलतापूर्वक आयोजित की गई है. दूसरी पाली (पेपर 2) की परीक्षा अप्रत्याशित तकनीकी वजहों से पूरी नहीं हो सकी. पहली पाली में 697 केंद्रों पर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी.

The Central Board of Secondary Education की ओर से CTET 2021 की परीक्षा को लेकर एक नोटिफिकेशन दिया गया है. इसमें बोर्ड ने कहा है कि एग्जाम की अगली तारीख M/s TCS लिमिटेड से चर्चा के बाद जारी होगी. उम्मीदवारों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है. बोर्ड ने कहा कि 20 दिसंबर 2021 से होने वाली एग्जाम की पाली पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी.

Advertisement

दो पालियों में होने वाली परीक्षी की पहली पाली 9.30 बजे से 12 बजे तक की थी. इसके अलावा दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक रखी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement