कोविशील्ड को 96 देशों में मान्यता, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ऐसे डाउनलोड करें वैक्सीन सर्टिफिकेट

कोविड-19 के टीकाकरण में तेजी लाने और इसके दायरे का विस्तार करने की केंद्र सरकार की कोशिशों के परिणामस्वरूप 21 अक्टूबर, 2021 को खुराकों की संख्या 100 करोड़ की बड़ी उपलब्धि को पार कर गई. वर्तमान में, 96 देशों ने टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता के लिए सहमति दी है, जिन्होंने पूरी तरह से कोविशील्ड/डब्ल्यूएचओ द्वारा अप्रूव्ड टीके लगवा चुके यात्रियों के भारतीय टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दी है.

Advertisement
Covidshield Covidshield

स्नेहा मोरदानी / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST
  • कोविशील्ड को 96 देशों में यात्रा के लिए मान्यता
  • अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ऐसे डाउनलोड करें वैक्सीन सर्टिफिकेट

पूरे देश में कोविड-19 के टीकाकरण में तेजी लाने और इसके दायरे का विस्तार करने की केंद्र सरकार की कोशिशों के परिणामस्वरूप 21 अक्टूबर, 2021 को खुराकों की संख्या 100 करोड़ की बड़ी उपलब्धि को पार कर गई. केंद्र सरकार दुनिया के बाकी देशों के संपर्क में है, ताकि दुनिया के सबसे बड़े कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों को स्वीकृति मिल सके. साथ ही उन्हें मान्यता मिल सके, जिससे शिक्षा, व्यवसाय और पर्यटन उद्देश्यों के लिए यात्रा आसान हो सके. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में यह बात कही.

Advertisement

मौजूदा समय में, 96 देशों ने टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता के लिए सहमति दी है, जिन्होंने पूरी तरह से कोविशील्ड/डब्ल्यूएचओ द्वारा अप्रूव्ड टीके लगवा चुके यात्रियों के भारतीय टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दी है. इन देशों से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को 20 अक्टूबर, 2021 को जारी अंतरराष्ट्रीय अराइवल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार कुछ छूट प्रदान की जाती है. दिशानिर्देशों का लिंक https://www.mohfw.gov.in/pdf/ है.  जो लोग विदेश यात्रा करना चाहते हैं, वे अपना अंतरराष्ट्रीय यात्रा टीकाकरण प्रमाणपत्र कोविन पोर्टल से भी डाउनलोड कर सकते हैं.

इन देशों में- अमेरिका, बांग्लादेश, कनाडा, माली, अंगोला, नाइजीरिया, बेनिन, चाड, हंगरी, घाना, सिएरा लियोन,  सर्बिया, पोलैंड, तुर्की, ग्रीस, फिनलैंड, एस्टोनिया, रोमानिया, मोल्दोवा, अल्बानिया, स्लोवाक गणराज्य, स्लोवेनिया, क्रोएशिया, बुल्गारिया, चेक गणराज्य, स्विट्ज़रलैंड, आइसलैंड, इस्वातिनी, रवांडा, ज़िम्बाब्वे, लिकटेंस्टीन, स्वीडन, ऑस्ट्रिया, मोंटेनेग्रो,  युगांडा, मलावी, बोत्सवाना, नामीबिया, अज़रबैजान, कज़ाख़स्तान, रूस, जॉर्जिया, किर्गिज़ गणराज्य, बेलारूस, आर्मेनिया, यूक्रेन,  ब्रिटेन, स्पेन, अंडोरा, कुवैत, श्रीलंका, पेरू, जमैका, बहामास, फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, आयरलैंड, नीदरलैंड, ब्राजील,  कोमोरोस,  गुयाना, एंटीगुआ और बारबुडा, मैक्सिको, पनामा, कोस्टा रिका, निकारागुआ, अर्जेंटीना, उरुग्वे, पराग्वे, कोलंबिया, त्रिनिदाद और टोबैगो, डोमिनिका, ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर, होंडुरास, डोमिनिकन गणराज्य, हैती, नेपाल, ईरान, लेबनान, फिलिस्तीन, सीरिया, दक्षिण सूडान, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, सूडान, मिस्र, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कतर, मालदीव, ट्यूनीशिया, मंगोलिया, फिलीपींस और मॉरीशस शामिल हैं.

Advertisement

दुनिया के सभी देशों में परेशानी मुक्त व निर्बाध तरीके से अंतरराष्ट्रीय यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए विदेश मंत्रालय के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय टीका प्रमाणपत्रों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और राष्ट्रीय स्तर पर अप्रूव्ड टीकों की पारस्परिक मान्यता के लिए सभी देशों के साथ निरंतर संपर्क में है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement