Corona cases in Delhi: दिल्ली में 24 घंटे के भीतर निकले 13,785 केस, 35 मरीजों की मौत

Covid Cases in Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 13,785 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 35 मौतों की भी पुष्टि हुई है. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 23.86% दर्ज की गई. इसी के साथ राजधानी में एक्टिव केस 75,282 हो गए हैं. 

Advertisement
Delhi में कोविड मामलों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ी है. (फाइल फोटो) Delhi में कोविड मामलों की रफ्तार एक बार फिर बढ़ी है. (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST
  • देश में 24 घंटे के भीतर 3 लाख नए केस
  • 463 कोरोना संक्रमित लोगों की हुई मौत

Covid Cases in Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 13,785 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 35 मौतों की भी पुष्टि हुई है. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 23.86% दर्ज की गई. इसी के साथ राजधानी में एक्टिव केस 75,282 हो गए हैं. 

बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 16,580 रही. वहीं, 58,501 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं.  

Advertisement

इसी के साथ दिल्ली में अब तक कोरोना को हराने वाले लोगों की कुल संख्या 1647224 हो गई है. जबकि इस महामारी में 1747966 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके. साथ ही राज्य में 75, 282 केस एक्टिव हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो कोविड से मौतों की दर 1. 46 फीसदी आंकी गई है.   

इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार यानी 18 जनवरी को 11,684 नए कोरोना मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 22.47% दर्ज की गई थी. 17 जनवरी को 12,527 नए मामले मिले थे. वहीं, 16 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 18,286 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, 15 जनवरी को 20,718, 14 जनवरी को 24,282,  13 जनवरी को 28 हजार 867, 12 जनवरी को 67 हजार 551 केस निकले थे.

नए साल के शुरुआती आंकड़ों पर गौर करें तो 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए थे, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया है. वहीं, 11 जनवरी को 21,259 नए केस निकले. 

Advertisement

वहीं, 29 दिसंबर को दिल्ली में कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस, 31 दिसंबर को 1796 केस आए.

3 लाख नए केस 

देश में कोरोना के मामले एक दिन बाद फिर बढ़ गए हैं. सोमवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई थी, लेकिन मंगलवार से लेकर बुधवार को फिर से इनमें उछाल आ गया है. पिछले 24 घंटे कोरोना के 306570 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 463 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement