कोरोना: देश में 97.2% रिकवरी रेट, 24 घंटे में 41,506 नए केस, 895 मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 73.76 फीसदी नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 33.94% केस हैं. वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कुल 895 मौते हुई हैं. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 494 कोविड मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement
Coronavirus in India Latest Updates Today 11 July 2021 Coronavirus in India Latest Updates Today 11 July 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST
  • देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक
  • बीते 24 घंटे में 41,506 नए केस, 895 मौतें
  • भारत में 4 लाख से अधिक एक्टिव केस

Coronavirus in India, Covid-19 Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,506  नए मामले सामने आए हैं, जबकि 895 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.02 प्रतिशत है. देश में फिलहाल 4 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,506  नए मामले (New cases) सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 41,526 कोविड मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (11 जुलाई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े....

Advertisement
  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 41,506
  • पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए - 41,526 
  • पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 895
  • भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 4,54,118
  • देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,99,75,064
  • देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,08,040
  • कुल वैक्सीनेशन- 37,60,32,586
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 73.76 फीसदी नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 33.94% केस हैं.  


> केरल- 14,087 केस
> महाराष्ट्र- 8,296 केस
> आंध्र प्रदेश- 2,925 केस
> तमिलनाडु- 2,913 केस
> असम- 2,391  केस

वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कुल 895 मौते हुई हैं. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 494 कोविड मरीजों की मौत हुई है. जबकि केरल में एक दिन में 109 कोविड मरीजों की जान गई है. भारत में अब कोरोना रिकवरी दर (Recovery Rate) 97.2% पहुंच गया है.

Advertisement

बता दें कि कुल मिलाकर कोरोना संक्रमण दर में गिरावट आई है. हालांकि, राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में संक्रमण की दर 10 फीसदी से ज्‍यादा है. जो स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए भी चिंता का विषय है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement