Corona: 24 घंटे में 34 हजार केस, 440 मौतें, केरल में फिर 21 हजार के पार मामले

Corona: मंगलवार को कोरोना की वजह से 440 मरीजों की जान चली गई. इसमें अकेले केरल में 127 मरीजों की मौत हुई, वहीं महाराष्ट्र में कोरोना से 116 लोगों ने जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना रिकवरी रेट 97.52 परसेंट है.

Advertisement
COVID19 Daily Data & Tracker COVID19 Daily Data & Tracker

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

केरल में एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है. देश में कम हो रहे कोरोना मामलों के बीच केरल में पिछले 24 घंटे में 21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार के आंकड़ों के मुकाबले केरल में नए मामलों में 9 हजार ज्यादा मामाले दर्ज किए गए हैं. बता दें कि मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक केरल में 12,294 नए मामले सामने आए थे.

Advertisement

केरल में कोरोना के मामलों में बढ़ने के साथ ही देश में भी सोमवार के मुकाबले पिछले 24 घंटे में मिले नए कोरोना मामलों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. सोमवार को देश में 25,166 मरीज मिले थे, वहीं मंगलवार को नए मरीजों की संख्या बढ़कर 35,178 हो गई.

सिर्फ 5 राज्यों में कोरोना के 85.81 परसेंट मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें सिर्फ केरल में 61.44 फीसद केस मिले हैं. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोविड 19 मामलों वाले राज्यों में केरल में 21,613 केस, महाराष्ट्र में 4,408 केस, तमिलनाडु में 1,804 केस, कर्नाटक में 1,298 केस और आंध्र प्रदेश में 1,063 केस दर्ज किए गए. 

वहीं मंगलवार को कोरोना की वजह से 440 मरीजों की जान चली गई. इसमें अकेले केरल में 127 मरीजों की मौत हुई, वहीं महाराष्ट्र में कोरोना से 116 लोगों ने जान गंवाई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना रिकवरी रेट 97.52 परसेंट है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 37,169 मरीज ठीक हुए, जिसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,14,85,923 हो कई है. हालांकि, एक्टिव मामलों की संख्या अभी 3,67,415 है. मंगलवार को इन एक्टिव मामलों की संख्या में 2,431 की कमी आई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement