कोरोना: देश में 98% रिकवरी रेट, इन 5 राज्यों से 86.73% नए कोविड मरीज, 24 घंटे में 193 मौतें

Corona Cases in India: लगभग दो साल देश और दुनिया के लिए तबाही बने कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब गिरने लगा है. भले ही मामूली गिरावट है लेकिन हर दिन एक्टिव मामले घटते दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंंटे में कोरोना के 18,132 मामलें सामने आए जबकि 193 मरीजों की मौत हुई है.

Advertisement
Corona Active Cases in India Latest Updates today 11 Oct 2021 Corona Active Cases in India Latest Updates today 11 Oct 2021

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST
  • कोरोना मामलों में 0.2% की गिरावट
  • एक दिन में कुल 193 लोगों की मौत
  • 98 फीसदी पहुंचा कोविड रिकवरी रेट

Covid-19 Cases Latest Updates: भारत में कोरोना मामलों में एक बार फिर मामूली गिरावट दिखी है. देश में बीते 24 घंटों में कुल 18,132 कोरोना मामले सामने आए हैं. ये कल यानी रविवार को जारी किए गए आंकड़ों की तुलना में 0.2% कम हैं. पिछले 215 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं. इसके साथ ही देशभर में कोविड के कुल मामले 3,39,71,607 हो गए हैं.

Advertisement

देश में बीते एक दिन में कोरोना महामारी की चपेट में आकर कुल 193 मौतें हुई हैं. हालांकि,  पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 3,624 की गिरावट आई है. इसके साथ ही कोविड के एक्टिव मामसों का आंकड़ा घटकर 2,27,347 रह गया है. देश में अभी तक कुल 3,32,93,478 कोरोना मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98% प्रतिशत है.  

बता दें कि सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में केरल में 10,691 मामले हैं, इसके बाद महाराष्ट्र में 2,294 मामले, तमिलनाडु में 1,329 मामले, पश्चिम बंगाल में 760 मामले और ओडिशा में 652 मामले हैं. 86.73% नए मामले इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले केरल 58.96% नए मामलों के लिए जिम्मेदार है. 24 घंटों में केरल में सबसे अधिक 85  लोगों की मौत हुई है और इसके बाद महाराष्ट्र में 28 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
Covid-19 Daily Tracker

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के ताजा आंकड़े...

- बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल नए केस- 18,132
- पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या-  21,563
- बीते 24 घंटे में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा- 193 
- कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 3,39,71,607
- अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या-3,32,93,478
- कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,50,782
-कुल एक्टिव केस- 2,27,347

 

Covid-19 Daily Tracker

इन 5 राज्यों में सबसे अधिक केस 

राज्य का नाम  नए मामलों की संख्या
केरल   10,691
महाराष्ट्र  2,294
तमिलनाडु  1,329
प.बंगाल  760
ओडिशा  652

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,27,347 रह गई है, जो 209 दिन में सबसे कम है. देश में लगातार 17 दिनों से एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम और 106 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं.

ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कुल 10,35,797 सैंपलों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इसके अलावा इस  दौरान कुल 46,57,679 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है, जिससे प्रशासित खुराकों की कुल संख्या 95,19,84,373 हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement