देश में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और पंजाब समेत कई राज्य कोरोना की चपेट में एक बार फिर से आ गए हैं. वैक्सिनेशन के बीच कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या ने चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 13,659 नए कोरोना केस मिले. जबकि 54 लोगों की मौत हो गई. वहीं कर्नाटक में 760 नए कोरोना मरीज मिले, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई. केरल में आज 2,475 कोरोना के नए मामले सामने आए.
नागपुर-मुंबई में कोरोना का कहर
वहीं, महाराष्ट्र के नागपुर में बुधवार को कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया. यहां 1710 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि कोरोना से 8 लोगों की मौत भी हुई. बता दें कि नागपुर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है. यहां बीते कुछ दिनों से रोज 1000 से अधिक कोरोना केस आ रहे हैं.
वहीं, मुंबई बुधवार को 1539 नए कोरोना मामले सामने आए, जबकि 5 मरीजों की मौत हो गई. इधर, BMC ने कहा है कि मुंबई में पिछले 2 महीनों में जो कोविड मामले सामने आए हैं, उसका 90% हाउसिंग सोसायटी में पाया गया है. ऐसे में गाइडलाइंस उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
महाशिवरात्रि पर कोरोना का असर
इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाशिवरात्रि को लेकर गाइडलाइंस जारी की गई. जिसमें कहा गया कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है, ऐसे में लोग सादगी से त्योहार मनाएं. मंदिर में कम से कम भीड़ लगाने की अपील की गई. लोगों से कहा गया है कि कोरोना को देखते हुए उन्हें घर में ही पूजा करनी चाहिए. मंदिर प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग आदि का पालन करवाने के लिए कहा गया है. मंदिर के अंदर 50 से अधिक लोगों की अनुमति नहीं है. दर्शन की ऑनलाइन व्यवस्था करने के लिए कहा गया है.
दिल्ली में कोरोना के मामले
उधर, दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 300 से ज्यादा केस सामने आए. जबकि कोरोना से 3 लोगों की मौत भी हो गई. दिल्ली में इस समय 1900 एक्टिव केस हैं.
बात अगर पूरे देश की करें तो बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 17,927 नए मामले सामने आए हैं. 20652 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं, जबकि 133 लोगों ने जान गंवाई है. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से लगातार कोरोना के 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान
देशभर में अब तक कोरोना वैक्सीन डोज लेने वालों की कुल संख्या 2.52 करोड़ को पार कर गई. आज शाम 7 बजे तक वैक्सीन की 9,22,039 डोज दी गई.
गुरुग्राम में 24 घंटे कोविड वैक्सीन लगवाने की सुविधा
कोरोना महामारी के बीच गुरूग्राम में सोमवार से 5 अस्पतालों में 24 घंटे सातों दिन कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी. यह सुविधा शुरू करने वाला गुरूग्राम हरियाणा का पहला जिला बनेगा. यह फैसला जिला टास्कफोर्स की बैठक में लिया गया.
फिलहाल, गुरुग्राम के 22 सरकारी तथा 45 प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन लगाई जा रही है. लेकिन अब नए फैसले के बाद छुट्टी वाले दिन वैक्सिनेशन होगा. महाशिवरात्रि के दिन भी वैक्सिनेशन किया होगा.
गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल सैक्टर-10, मेदांता द मैडिसिटी, आर्टिमिस, फोर्टिस मेमोरियल अस्पताल और मैक्स हॉस्पिटल में 24 घंटे वैक्सिनेशन हो सकेगा.
पंकज उपाध्याय / पंकज जैन