Coronavirus Latest Updates: इन 5 राज्यों में 85% कोरोना मामले, देश में 3.86 लाख केस एक्टिव

Coronavirus Latest Updates: सबसे ज्यादा मामलों वाले 5 राज्यों में केरल के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं. इन 5 राज्यों से कोरोना के 84.29 फीसदी नए मामले सामने आए हैं. इसमें 57.05 फीसदी मामले अकेले केरल से आए हैं.

Advertisement
Coronavirus Latest Updates Coronavirus Latest Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना के मामले कम हो जाने के बावजूद रोजाना मिलने वाले नए मामले 40 हजार से ज्यादा की संख्या में बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 41,195 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान 490 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. वर्तमान में केरल सबसे ज्यादा नए कोरोना मामलों वाला राज्य बना हुआ है. यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 23,500 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

सबसे ज्यादा मामलों वाले 5 राज्यों में केरल के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं. इन 5 राज्यों से कोरोना के 84.29 फीसदी नए मामले सामने आए हैं. इसमें 57.05 फीसदी मामले अकेले केरल से आए हैं. बुधवार को महाराष्ट्र में 5,560 मामले, तमिलनाडु में 1,964 मामले, आंध्र प्रदेश में 1,869 मामले और कर्नाटक में 1,826 नए मामले सामने आए हैं.

गुरुवार को 490 नई मौतों में केवल महाराष्ट्र में 163 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, केरल में 116 मरीजों ने जान गंवाई है. 

भारत में इस समय रिकवरी रेट 97.45 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की बात करें तो इस दौरान 40,013 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद पूरे देश में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,12,20,981 हो गई है. वर्तमान में देश में 3,86,351 कोरोना केस एक्टिव हैं. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 2,157 मरीजों की कमी आई है.

Advertisement

यूपी में शनिवार का कर्फ्यू खत्म

यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अब सिर्फ रविवार तक ही कोरोना कर्फ्यू को सीमित रखा है. अब हफ्ते में सिर्फ एक ही दिन कोरोना कर्फ्यू रहेगा. यानी अब शनिवार का कर्फ्यू नहीं रहेगा. इससे पहले यूपी में शनिवार और रविवार दो दिन कर्फ्यू रहता था. सरकार ने कोरोना के घटते केस के बाद ये फैसला किया है, जिसमें अब शनिवार को दुकानें और बाकी काम किए जा सकते हैं.

जगन्नाथ पुरी मंदिर के द्वार खुलेंगे

कोरोना महामारी की वजह से बंद चल रहे ओडिशा के जगन्नाथ पुरी मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए फिर खोला जा रहा है. 16 अगस्त से मंदिर में दर्शन शुरू हो जाएगा. हालांकि 12 और 13 अगस्त को सेवकों के परिवार के सदस्यों को भगवान के दर्शन की अनुमति होगी. हालांकि मंदिर में दर्शन के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और RTPCR निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत पड़ेगी. इन दोनों की गैरमौजूदगी में मंदिर के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी.

आंध्र में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतें

आंध्र सरकार ने केंद्र को बताया कि राज्य में कुछ कोरोना मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई. राज्य सरकार ने कहा कि कुछ कोरोना संक्रमित वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे और इस दौरान ऑक्सीजन का प्रेशर कम होने के चलते उनकी जान गई. इससे पहले राज्य सरकार ने संसद में जानकारी दी थी कि पूरे देश में एक भी मौत ऑक्सीजन की कमी के चलते नहीं हुई. हाल ही में केंद्र ने राज्यों से कोरोना की दूसरी लहर से जुड़ा डेटा मांगा था, जिसके बाद सरकार की ओर से ये जानकारी साझा की गई.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement