Coronavirus in India, Covid-19 New Cases Updates 03 June: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है. कई राज्यों में आंकड़े तेजी से कम हुए हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,34,154 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,84,41,986 हुई. वहीं, 2,887 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,37,989 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2,11,499 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2,63,90,584 पहुंच गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,13,413 है.
बुधवार को कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 1.32 लाख था जो आज बढ़ गया है. हालांकि, मौतों के आंकड़े बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कम हुए हैं. बुधवार को देश में कोरोना से 3,207 लोगों की मौत हुई थी.
22 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
देश में अब तक कुल 22 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. इनमें करीब 10 लाख हेल्थ केयर स्टाफ और 1.58 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर्स ऐसे हैं जिन्हें पहला डोज लगा है. वहीं, 18 से 44 वर्ष के बीच की आयु वाले ऐसे लोगों की संख्या 2.25 करोड़ है जिन्हें वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. इनके अलावा 45 वर्ष की आयु से ज्यादा वाले 6.78 करोड़ लोगों को टीके का पहला डोज लगाया गया है.
महाराष्ट्र नहीं, ये दो राज्य वैक्सीनेशन में सबसे आगे
राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ही ऐसे दो राज्य हैं जहां 20 लाख से ज्यादा लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में 24.70 लाख और मध्य प्रदेश में 20.51 लाख पहला डोज लगाया जा चुका है. वहीं, 15 लाख डोज से ऊपर वाले आंकड़ों में 4 राज्यों का नाम है. पश्चिम बंगाल, राजस्थान, गुजरात और बिहार में 15-15 लाख लोगों को कोरोना का पहला टीका लग चुका है.
पिछले 24 घंटे के राज्यों के आंकड़े...
> तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 25,317 नए मामले सामने आए, 483 मौतें और 32,263 रिकवरी दर्ज़ की गई. सक्रिय मामले 2,88,702 हैं.
> केरल में पिछले 24 घंटे में 19,661 नए मामले सामने आए, 213 मौतें और 29,708 रिकवरी दर्ज़ की गई.
> कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 16,387 नए मामले, 21,199 रिकवरी और 463 मौतें दर्ज़ की गई. सक्रिय मामलों की संख्या 2,93,024 रह गई है. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 26,35,122 पहुंच चुकी है.
> महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 15,169 नए मामले सामने आए, 285 मौतें और 29,270 रिकवरी भी दर्ज़ की गई; प्रदेश में रिकवरी रेट 94.54% है.
> आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12,768 नए कोरोना मामले, 15,612 रिकवरी और 98 मौतें रिपोर्ट हुई हैं.
> पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 8,923 नए कोविड मामले सामने आए, 135 मौतें और 17,386 रिकवरी भी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 70,015 हैं.
> असम में पिछले 24 घंटों में 4178 नए कोविड मामले, 4389 डिस्चार्ज और 61 मौतें दर्ज़ की गई.
> पंजाब में पिछले 24 घंटे में 2,281 नए मामले, 99 मौतें और 4,426 रिकवरी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 31,133 हैं.
> जम्मू और कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 1,718 नए मामले सामने आए, 3,391 रिकवरी और 24 मौतें भी दर्ज़ की गई.
> यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 1514 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 4939 लोग डिस्चार्ज हुए. सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28,694 रह गई है. रिकवरी 97.1% हो गई है. 24 घंटे में 115 कोविड मरीजों की मृत्यु हुई है.
> गुजरात में पिछले 24 घंटे में 1,333 नए मामले, 18 मौतें और 4,098 रिकवरी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 26,232 हैं.
> हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 1171 नए कोरोना मामले सामने आए, 2705 रिकवरी और 78 मौतें भी दर्ज़ की गई.
> पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में 891 नए कोरोना मामले, 29 मौतें और 1,292 रिकवरी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामलों की संख्या अब 11,975 हैं.
> मणिपुर में पिछले 24 घंटों में 729 नए कोरोना मामले, 14 मौतें और 622 रिकवरी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 9,035 हैं.
> दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 576 नए कोविड मामले और 103 मौतें दर्ज़ की गई.
दूसरी लहर में 594 डॉक्टरों की कोरोना से मौत
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टरों की इस संक्रमण से मौत हो गई. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के मुताबिक इनमें सबसे अधिक 107 डॉक्टरों ने दिल्ली में जान गंवाई. आईएमए के अनुसार इस महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की जान चली गई थी.
आईएमए की कोविड-19 रजिस्ट्री के आंकड़े के अनुसार दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 107, बिहार में 96, उत्तर प्रदेश में 67, राजस्थान में 43, झारखंड में 39 और आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना में 32 - 32 डॉक्टरों ने इस वायरस के चलते अपनी जान गंवाई.
aajtak.in