कोरोना वायरस की महामारी का कहर जारी है. हिंदी फिल्मों के अभिनेता अर्जुन कपूर भी कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. अर्जुन कपूर का कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कर्नाटक सरकार के श्रम मंत्री शिवाराम हेब्बार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. शिवाराम हेब्बार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
भारत में कोरोना संक्रमितों की तादाद तेजी से बढ़ती जा रही है, वहीं तेजी से संक्रमित स्वस्थ भी हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 73 हजार 642 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए. यह किसी एक दिन में ठीक हुए संक्रमितों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. लगातार दूसरे दिन 70 हजार से अधिक संक्रमित ठीक हुए हैं.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हुड्डा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
कर्नाटक में किसी संक्रमित के स्वस्थ होने के बाद फिर से संक्रमण की चपेट में आने का मामला सामने आया है. बेंगलुरु की यह महिला जुलाई महीने में कोरोना संक्रमण की चपेट में आई थी. उपचार के बाद स्वस्थ होने पर महिला को घर भेज दिया गया था. अब फिर से कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 478 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 16 लोगों की जान गई है. पुडुचेरी में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद अब 17 हजार के पार पहुंच गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि इनमें से आधे से अधिक संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 6 महीने बाद फिर खुल रही निजामुद्दीन दरगाह, इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,019 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अभी 1,978 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 90,633 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1065 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अब तक 31,80,865 मरीज करोना से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 41,13,811 जबकि मरने वालों की संख्या 70,626 पहुंच गई है.
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1,45,860 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 750 पार पहुंच गया है. वहीं, राज्य में अब तक 1,28,376 मरीज ठीक हो चुके हैं.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत होने के बाद शनिवार को मृतक संख्या 462 पर पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण के 1758 नए मामले सामने आए. जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 49797 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में 49,797 मरीजों में से 34,330 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना: ब्राजील को पछाड़ दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत, 41 लाख के करीब संक्रमितों की संख्या
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 950 नये मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 23,961 हो गई जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 330 पहुंच गई है.
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,973 नए मामले सामने आए जो कि पिछले 71 दिन में सर्वाधिक है. इसके साथ ही शहर में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.88 लाख से अधिक हो गई है. जबकि कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,538 हो गई. दिल्ली में 20 हजार के करीब कोरोना के एक्टिव केस हैं.