देश में कोरोना के 19000 से ज्यादा नए केस, कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई भी पॉजिटिव

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को कोरोना हो गया है. कोरोना से संक्रमण के कारण बसवराज बोम्मई ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है. दूसरी तरफ, देश में कोरोना से संक्रमण के 19 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट 98 फीसदी के पार बना हुआ है.

Advertisement
बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो) बसवराज बोम्मई (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से तेज हो गई है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमण के 19406 नए मामले सामने आए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने खुद ट्वीट कर कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर कहा गया है कि कोरोना के हल्के लक्षण हैं और मेरी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे ये भी कहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने अपना दिल्ली दौरा रद्द करने की जानकारी देते हुए ये अपील की है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हों, वे खुद को आइसोलेट कर लें और कोरोना टेस्ट करा लें.

Advertisement

देश में एक्टिव केस 1.34 लाख के पार

कोरोना वायरस से संक्रमण के 19406 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट 98 फीसदी के पार बना हुआ है. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.5 फीसदी है. देश में कोरोना के एक्टिव केस भी एक लाख 34 हजार के पार हैं. देश में इस समय कोरोना के 1 लाख 34 हजार 793 एक्टिव केस हैं.

साप्ताहिक पॉजटिविटी रेट इस 4.63 फीसदी पहुंच गई है. कोरोना के केस बढ़ रहे हैं तो वहीं, वैक्सीनेशन का दायरा भी बढ़ रहा है. देश में अब तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की 205.92 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं. 12 साल से 14 साल के बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन की गति तेज हुई है. देश में अब तक 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों के वैक्सीन की 3.94 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement