ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में कैसे थमेगा कोरोना संक्रमण? टेस्टिंग, दवाई और आइसोलेशन पर ये है केंद्र का प्लान

कोरोना संक्रमण का असर अब ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शहरी क्षेत्रों से जुड़े इलाकों, ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में कोविड-19 के रोकथाम और प्रबंधन पर एसओपी जारी की है, जिससे बढ़ते कोरोना मामलों पर लगाम लगाई जा सके.

Advertisement
देशभर में गहराता जा रहा है कोरोना संकट (फोटो-PTI) देशभर में गहराता जा रहा है कोरोना संकट (फोटो-PTI)

स्नेहा मोरदानी

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST
  • शहरों के बाद गांवों में भी कोरोना की दस्तक
  • स्वास्थ्य मंत्रालय का रैपिड टेस्टिंग पर जोर
  • नोडल अधिकारियों की रहेगी पिछड़े इलाकों पर नजर

महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की शहरी आबादी में कहर मचाने के बाद अब कोरोना संक्रमण ने गांवों में भी दस्तक दे दी है. कोविड-19 की चपेट में अब गांव भी आ रहे हैं. लोगों की बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. गांव में पांव पसारते कोरोना संकट पर काबू पाने के मद्देनजर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शहरी क्षेत्रों से जुड़े इलाकों, ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों के लिए कोरोना महामारी की रोकथाम और प्रबंधन पर मानक संचालन प्रकिया (एसओपी) तय की है. 

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नोडल अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे रैपिड एंटीजन डिटेक्शन किट का सही तरह से इस्तेमाल करना सीखें और सही समय पर कोरोना मरीजों की पहचान हो सके. ग्रामीण इलाकों में लगातार बढ़ रहे मामलों की रोकथाम के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर दिया जाए, जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों पर नजर रखी जा सके. यह प्रक्रिया इंटिग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम(आईडीएसपी) के मुताबिक होनी चाहिए.

होम आइसोलेशन  में रह रहे मरीजों को कोरोना किट उपलब्ध कराई जाए. ऐसे लोग जिन्हें दवाइयों की जरूरत है, उन्हें पैरासिटामोल, आइवरमेक्टिन, कफ सीरप, मल्टीविटामिन्स डॉक्टर की सलाह पर ही दी जाए. कोरोना मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बड़े स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर किया जाए. शहरी क्षेत्रों के बाहरी इलाके और कस्बों में कम से कम 30 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर्स बनाए जाएं. 

Advertisement

गंभीर मरीजों को किया जाए एडमिट

होम आइसोलेशन में रह रहे बिना लक्षण वाले मरीजों को आईसीएमआर के प्रोटोकॉल के मुताबिक क्वारनटीन और जांच की सलाह देनी चाहिए. अगर ऑक्सीजन लेवल 94 से नीचे जाता है तो उन्हें अस्पताल का रुख करना चाहिए, जहां कोविड सस्पेक्ट या मरीज मानकर एडमिट किया जाए. 

आइसोलेशन पर विशेष जोर

अगर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो कोरोना मरीजों के लिए या संदिग्धों के लिए अलग रूम की व्यवस्था की जाए, जहां उनके आने जाने की अलग व्यवस्था हो. जिन रोगियों में कोरोना संक्रमण पुष्ट हुआ हो, उनके साथ किसी को भी न रखा जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना संकट के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है, जिससे गांवों में कोरोना संक्रमण का फैलाव कम हो और मृत्युदर रोकी जा सके.

ये भी पढ़ें-
दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते बढ़ाया गया, अब 24 मई तक रहेंगी पाबंदियां

आजतक की खबर का असर, बिहार का बंद पड़ा कोविड अस्पताल फिर हुआ चालू

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement