Corona Updates: कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 54,044 नए केस, 702 मरीजों की मौत

गृह मंत्रालय के बड़े अधिकारियों ने कहा कि अगर हिंदुस्तान में वैक्सीन आ जाए तो 3 करोड़ लोगों को तुरंत टीका लग जाएगा. सरकार ने 3 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन के इंतजाम कर रखे हैं.

Advertisement
Corona virus today updates Corona virus today updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

देश में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 77.06 लाख से ज्यादा हो चुका है. 24 घंटे में 55,838 नए मामलों का इजाफा हुआ है जबकि इतने ही वक्त में 702 मरीजों ने दम तोड़ा है. हालांकि देश में सक्रिय मरीजों की तादाद 7,15,812 है और 68.74 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

भारत में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 1.16 लाख से ज्यादा है. इस बीच गृह मंत्रालय के बड़े अधिकारियों ने कहा कि अगर हिंदुस्तान में वैक्सीन आ जाए तो 3 करोड़ लोगों को तुरंत टीका लग जाएगा. सरकार ने 3 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन के इंतजाम कर रखे हैं.

Advertisement

पहले चरण में जिन तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाया जा सकता है उनमे 70-80 लाख डॉक्टर और करीब 2 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि अगले साल जनवरी से जुलाई तक वैक्सीन के खुराक आ सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोरोना के आंकड़े...

  • 24 घंटे में मिले नए मरीजों की संख्या- 55,838
  • 24 घंटे में हुई मौतों का आंकड़ा- 702
  • कुल कोरोना मामले- 77,06,946
  • एक्टिव केस- 7,15,812
  • ठीक हो चुके लोग- 68,74,518
  • कुल मौतें- 1,16,616

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक आने वाले महीनों में इंट्रानैजल यानी नाक के ज़रिए कोरोना वैक्सीन देने का आखिरी ट्रायल शुरू करेंगे.

आखिरी दौर के ट्रायल में आमतौर पर हजारों लोग स्वेच्छा से शामिल होते हैं. इनकी संख्या कभी-कभी 30,000 से 40,000 भी होती है. डॉ हर्षवर्धन के मुताबिक अब तक नाक के जरिए वैक्सीन देने का कोई ट्रायल नहीं चल रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement