Coronavirus Updates: कोरोना: देश में अभी भी 1.36 लाख एक्टिव केस, महाराष्ट्र-केरल से 70 % नए मरीज

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,121 नए मामले सामने आए है, जिसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,25,710 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में हुई 81 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,55,813 हो गई है.

Advertisement
Corona Updates Corona Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

देश में कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है. हालांकि, केरल और महाराष्ट्र के आंकड़े परेशान करने वाले हैं. इन दोनों राज्यों से ही देश के 70 फीसदी नए कोरोना मामले दर्ज किए जा रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,121 नए मामले सामने आए है, जिसके साथ ही कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,25,710 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में हुई 81 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,55,813 हो गई है.

Advertisement

देश में एक्टिव केसों की कुल संख्या अब 1,36,872 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,06,33,025 है. बता दें कि देश में कुल 87,20,822 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 20,73,32,298 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 6,15,664 सैंपल कल यानी सोमवार को टेस्ट किए गए.

मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक....

  • पिछले 24 घंटे में मिले नए मामले- 9,121 
  • पिछले 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीज- 11,805 
  • पिछले 24 घंटे में हुईं मौतें- 81 
  • कुल मामले- 1,09,25,710
  • कुल ठीक हो चुके मरीज- 1,06,33,025   
  • कुल मौतें- 1,55,813  
  • एक्टिव केस- 1,36,872  
  • कुल वैक्सिनेशन- 87,20,822

महाराष्ट्र में 3365 नए केस
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 3365 नए मरीज मिले और 23 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 51,552 पहुंच गया है. सोमवार को 3105 मरीज ठीक होकर घर लौट गए. इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19,78,708 है. वहीं राज्य में अब तक 20.67 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. राज्य में अभी 36201 मरीजों का इलाज जारी है. बीते एक हफ्ते से महाराष्ट्र में रोज 3 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं.

Advertisement

केरल में कोहराम
केरल में भी कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को यहां कोविड-19 के 2884 नए मामले दर्ज किए गए. जबकि रविवार को, केरल में 4600 नए संक्रमण के मामले सामने आए थे. इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले 10 लाख के पार जा चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद ये दूसरा ऐसा राज्य है जहां इतने ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement