कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक, 25 लाख लोग हो सकते हैं संक्रमित, अप्रैल-मई में आएगा पीक: रिपोर्ट

रिपोर्ट की मानें तो फरवरी से देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. रोज कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दूसरी लहर का चरम अप्रैल के दूसरे हफ्ते में देखने को मिल सकता है.

Advertisement
SBI की रिपोर्ट में कोरोना की दूसरी लहर का जिक्र SBI की रिपोर्ट में कोरोना की दूसरी लहर का जिक्र

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST
  • SBI की रिसर्च रिपोर्ट का दावा
  • 100 दिनों तक चलेगी कोरोना की दूसरी लहर
  • अप्रैल-मई में आएगा कोरोना का पीक

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इस बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिसर्च रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर 100 दिनों तक चल सकती है. 15 फरवरी से शुरू हुई ये लहर मई तक चल सकती है. इस लहर के चलते देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 25 लाख पहुंचने की उम्मीद है. पहली लहर के मुकाबले कोरोना की दूसरी लहर में केस तेजी से बढ़ेंगे. 

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया कि भारत में फरवरी से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देखी जा रही है. कोरोना के नए मामले और रोजाना टेस्ट फिर से बढ़ रहे हैं. SBI के आर्थिक अनुसंधान विभाग द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आने वाले अप्रैल-मई के महीने में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर होगी.

SBI की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, 23 मार्च के ट्रेंड को आधार मानकर बात करें, तो देश में कोरोना की दूसरी लहर से करीब 25 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि लोकल लेवल पर संक्रमण और मृत्यु दर में वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन का कोई खास असर नहीं दिखा. महाराष्ट्र और पंजाब जैसे राज्य इसके उदाहरण हैं. 

हालांकि, रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि कई राज्यों द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन और प्रतिबंध लगाने का असर अगले महीने से दिखना शुरू हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, आजीविका चलाने के लिए और बीमारी के संदर्भ में प्रतिबंध और लॉकडाउन के कारण होने वाले नुकसान बहुत गंभीर हैं. बड़े स्तर पर कोरोना टीकाकरण ही बचाव का एकमात्र उपाय है.

Advertisement

SBI की रिसर्च रिपोर्ट की माने तो अगर वर्तमान दर से प्रतिदिन 40 से 45 लाख लोगों का टीकाकरण (45 साल से ऊपर) किया जाए तो कुल आबादी का टीकाकरण चार महीने में खत्म होगा. ऐसे में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ानी होगी. 

गौरतलब है कि आज (गुरुवार) देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,476 नए केस सामने आए हैं. पिछले 5 महीनों में संक्रमण के मामलों में ये सबसे बड़ा इजाफा है. इस दौरान 200 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement