कोरोना के नए केस 91 हजार, लेकिन मौतों का आंकड़ा फिर बढ़ा, 24 घंटे में 3400 मौतें

Corona in india daily updates: गुरुवार को 1,34,580 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो गए, जसके बाद देश में कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या 2,77,90,073 हो गई. वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,21,671 है.

Advertisement
Coronavirus In India Latest Updates Coronavirus In India Latest Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91,702 नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब कोरोना के नए मामलों की संख्या 1 लाख से नीचे रही है. इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,92,74,823 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 3,403 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 3,63,079 हो गई है. एक तरफ कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है वहीं, इस महामारी से होने वाली मौतों के आंकड़ें में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. इससे पहले गुरुवार को बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने अचानक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि कर दी थी. इसकी वजह से गुरुवार को 6 हजार से ज्यादा मौतें दर्ज हुई थीं. लेकिन उससे पहले रोजाना जारी होने वाले मौत के आंकड़े 2000 के आस-पास रहते थे. ऐसे में आज  मौत के आंकड़े में भारी इजाफा हुआ है. 

Advertisement

गुरुवार को 1,34,580 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो गए, जसके बाद देश में कोरोना को हराने वाले लोगों की संख्या 2,77,90,073 हो गई. वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,21,671 है.

India reports 91,702 #COVID19 cases, 1,34,580 discharges & 3,403 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry

Total cases: 2,92,74,823
Total discharges: 2,77,90,073
Death toll: 3,63,079
Active cases: 11,21,671

Total vaccination: 24,60,85,649 pic.twitter.com/0wrWOFIe29

— ANI (@ANI) June 11, 2021

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 305 नए मामले सामने आए हैं जबकि 44 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल सक्रमितों की संख्या 1430433 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 4212 हो गई है. इसके अलावा दिल्ली में कोरोना के चलते अब तक 24748 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में 560 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1401473 हो गई है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में आज कोरोना के 642 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 12,642 रह गई है. वहीं पिछले 24 घंटों 1231 लोग रिकवर हुए हैं. पॉजिटिविटी दर 0.3% रह गई है. वहीं राजस्थान में कोरोना के 538 नए मामले सामने आए हैं जबकि 23 लोगों की मौत हो गई है. उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 388 नए मामले मामले सामने आए हैं. वहीं 3242 रिकवरी और 15 मौतें दर्ज़ की गई

कोरोना महामारी की वजह से इस साल भी ओडिशा के पुरी में विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पर प्रतिबंध जारी रहेगा. कोरोना गाइडलाइंस के साथ धार्मिक यात्रा का आयोजन किया जाएगा. रिपोर्ट की मानें तो 285 सालों में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब जगन्‍नाथजी की यात्रा बिना भक्तों के निकलेगी. हालांकि पिछले साल 2020 में भी कोरोना संकट के चलते सांकेतिक तौर पर यह यात्रा निकाली गई थी.

कोरोना संकट को देखते हुए इस साल भी रथ यात्रा को श्रद्धालुओं के बिना केवल सेवकों के साथ ही आयोजित किया जाएगा. केवल कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट और वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके सेवक ही यात्रा में शामिल हो सकेंगे. 

दिल्ली सरकार ने राज्य में 9वीं  और 11वी की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने  इसका ऐलान किया. इन परीक्षाओं को 12 अप्रैल को 2021 को पोस्टपोन किया गया था जिन्हें अब कैंसिल कर दिया गया है. इन छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement