कोरोना: लगातार दूसरे दिन 20 हजार से कम नए केस लेकिन मौतों में इजाफा, 24 घंटे में 378 ने तोड़ा दम

Covid-19 Latest Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (बुधवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,82,520 रह गई है, जो 194 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या में कुल 9,686 की कमी दर्ज की गई.

Advertisement
Coronavirus in india Today Updates Coronavirus in india Today Updates

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST
  • बीते 24 घंटे में 378 कोविड मरीजों ने तोड़ा दम
  • भारत में 3 लाख से कम कोरोना के एक्टिव केस
  • 97.83 प्रतिशत पर पहुंचा रिकवरी रेट

Coronavirus in india Today Updates: भारत में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आने के साथ इस महामारी से जल्द ही निजात मिलने की उम्मीद की जा रही है. देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले 20 हजार से नीचे दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे में देश में 18,870 कोरोना नए मरीज मिले हैं. हालांकि, ये कल यानी मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुकाबले 0.4 प्रतिशत अधिक है. इसी के साथ अब तक कुल संक्रमितों की संख्या भी 3,37,16,451 पर पहुंच गई है. देश में नए मामलों की तुलना में कोविड रिकवरी दर में भी इजाफा हो रहा है. वहीं, कोविड मरीजों के मरने वालों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोविड के ताजा आंकड़े

बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस     18,870    
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए मरीज    28,178  
पिछले एक दिन में हुई कुल मौतें     378
भारत में कुल एक्टिव केसों की संख्या   2,82,520
अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा  3,37,16,4511
अब तक ठीक हुए कुल मरीज 3,29,86,180 
कोरोना से मृतकों का कुल आंकड़ा  4,47,751

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (बुधवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,82,520 रह गई है, जो 194 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या में कुल 9,686 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.83 प्रतिशत है. जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक दर्ज की गई है.

Advertisement
Daily Covid Cases in India (DIU Report)

वहीं, मौतों की संख्या में कल के मुकाबले फिर से इजाफा देखा गया. बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 378 लोगों ने जान गंवा दी.है. जिसके बाद अब तक कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 4,47,751 पर पहुंच गई है. देश में अभी तक कुल 3,29,86,180 कोविड मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

देश में रोजाना कोरोना के 55 से 60 फीसदी मामले केरल से आ रहे हैं. बीते 24 घंटे में केरल से 11,196, तामिलनाडु से 1,630, मिजोरम से 1,380, आंध्र प्रदेश से 771 और बंगाल से 708  कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मौतों की संख्या के मामले में भी केरल पहले नंबर पर है. जहां पिछले एक दिन में केरल में 149 तो हरियाणा में 64 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है.

Daily Covid Cases State Wise (DIU Report)

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पिछले 24 घंटे में देशभर में 54,13,332 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. आंकड़ों के अनुसार अबतक कुल 87 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement