'सौमित्र खान, शुभेंदु अधिकारी... चेतावनी देता हूं', बोले सोमनाथ मुखर्जी

भारतीय राष्ट्रीय तृणमूल ट्रेड यूनियन के कांग्रेस नेता सोमनाथ मुखर्जी ने शुभेंदु अधिकारी और सांसद सौमित्र खान पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि सौमित्र खान बेईमान आदमियों में से एक हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी मेन मददगार उनकी पत्नी सुजाता खान थीं. जो अपनी पत्नी से बेईमानी करता है वो लोगों से भी बेईमानी करेगा.

Advertisement
सोमनाथ मुखर्जी सोमनाथ मुखर्जी

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:13 PM IST

भारतीय राष्ट्रीय तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस नेता सोमनाथ मुखर्जी ने राज्य में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी और सांसद सौमित्र खान पर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, अगर बीजेपी शांतिपूर्ण बांकुरा में अराजकता पैदा करने की कोशिश करती है तो हम बैठकर नहीं देखेंगे.

सोमनाथ मुखर्जी ने कहा कि सौमित्र खान और शुभेंदु अधिकारी, मैं आपको चेतावनी देता हूं और बता रहा हूं कि हम हाथ में चूड़ी पहनकर नहीं बैठे हैं. अगर भड़काऊ बयान देकर अराजकता पैदा करने की कोशिश की तो बड़जोरा और बांकुड़ा के लोग पीटेंगे और खाल उधेड़ देंगे.

Advertisement

सौमित्र खान पर सोमनाथ मुखर्जी का बयान

कहा कि सौमित्र खान बेईमान आदमियों में से एक हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उनकी मेन मददगार उनकी पत्नी सुजाता खान थीं. जो अपनी पत्नी से बेईमानी करता है वो लोगों से भी बेईमानी करेगा. इस दौरान उन्होंने एक महिला का नाम लेते हुए सौमित्र खान पर हमला किया. इसके बाद कहा कि लोकसभा चुनाव आने वाले हैं, ये भारत माता को बचाने की लड़ाई है.

बीजेपी नेता सौमित्र खान का रिएक्शन

सौमित्र खान ने कहा कि बिष्णुपुर में राजनीति करने वालों में सबसे बड़ा कलंक सोमनाथ हैं. एक गंदे आदमी की बातों का जवाब देना अपने आप को नीचा दिखाना है. एक घिनौना व्यक्ति, इसलिए मैं उसके बारे में बात नहीं करूंगा.

(इनपुट: अनिर्बान सिन्हा रॉय )

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement