तेलंगाना में रेवंत रेड्डी सरकार गिराने की साजिश, कांग्रेस ने BJP-BRS पर लगाए आरोप, DGP से कहा- जांच की जाए

तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं ने बीआरएस और बीजेपी विधायकों के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी और बीआरएस के नेता हमारी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में डीजीपी को लिखित शिकायत दी है और जांच करने की मांग की है.

Advertisement
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी. (फाइल फोटो- PTI) तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी. (फाइल फोटो- PTI)

अपूर्वा जयचंद्रन

  • हैदराबाद,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

तेलंगाना में 6 दिन पहले बनी कांग्रेस की सरकार ने सनसनीखेज दावा किया है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में हमारी सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है. ये आरोप सीधे भारतीय जनता पार्टी और भारत राष्ट्र समिति पर लगाए हैं. कांग्रेस ने इस मामले में तेलंगाना के डीजीपी को शिकायत की है और मामले की जांच करने की मांग की है.

Advertisement

तेलंगाना में कांग्रेस के महासचिव कैलाश नेथा, चारुकोंडा वेंकटेश, मधुसूदन रेड्डी ने संयुक्त रूप से दावा किया. उन्होंने शिकायत की है कि बीजेपी और बीआरएस कांग्रेस सरकार को गिराने की साजिश कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा, बीजेपी और बीआरएस ने किसी तरह की साजिश का बयान दिया है. हम लोगों ने डीजीपी से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया है.

'बीजेपी-बीआरएस ने सरकार गिरने का दावा किया है'

कैलाश ने आगे कहा, 'तेलंगाना में जनता के समर्थन से 10 बाद कांग्रेस की सरकार बनी है. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाया है. ये जनता की सरकार बनी है. कांग्रेस तेलंगाना के विकास की दिशा में काम कर रही है, लेकिन बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह और बीआरएस नेता कादियाम श्रीहरि और पल्ले राजेश्वर ने बयान दिया है कि 6 महीने बाद तेलंगाना सरकार गिर जाएगी. हमारे पास बहुमत है, लेकिन बीजेपी नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और के चंद्रशेखर (केसीआर) पैसे देकर सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए हमने मामले की जांच कराने के लिए डीजीपी रवि गुप्ता को ज्ञापन दिया है.

Advertisement

कर्नाटक में भी सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया था

बता दें कि इससे पहले जब तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व में बीआरएस की सरकार थी, तब उन्होंने भी बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश करने का आरोप लगाया था. इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारियां हुई थीं. बीआरएस का कहना था कि हमारे कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की जा रही थी. हाल ही में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने भी सरकार गिराने की साजिश रचने का शक जताया था. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में 'ऑपरेशन कमल'की तैयारी की जा रही है. उन्होंने सीधे-सीधे बीजेपी का नाम तो नहीं लिया लेकिन कहा कि उनके कोई भी विधायक इसके लिए तैयार नहीं हैं और ना ही कोई कहीं जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement