कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, उन्हें पेट से संबंधित समस्या के चलते अस्पताल के गैस्ट्रोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है. फिलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
सोनिया गांधी की तबीयत को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से भी अभी फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. बता दें कि सोनिया गांधी बीते कुछ सालों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं और समय-समय पर नियमित स्वास्थ्य जांच और इलाज के लिए अस्पताल जाती रही हैं.
7 जून को शिमला के अस्पातल में कराया गया था भर्ती
बता दें कि 78 साल की सोनिया गांधी को इससे पहले 7 जून को शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (IGMC) में कुछ मामूली स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर भर्ती कराया गया था.
वहां डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम ने उनका रूटीन चेकअप किया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. पिछले कुछ सालों में सोनिया गांधी की तबीयत को लेकर कई बार चिंताएं सामने आती रही हैं.
साल 2022 में भी उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में दो बार भर्ती कराया गया था. उस दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ और वायरल फीवर के कारण और फिर कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल लाया गया था.
aajtak.in