लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बोले- गुंडों ने किसान आंदोलन को किया हाईजैक

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा सीमा सिंधु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच, पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन को शरारती तत्वों ने हाईजैक कर लिया है.

Advertisement
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलित किसान (फोटो-PTI) दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलित किसान (फोटो-PTI)

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST
  • कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह ने दी चेतावनी
  • कहा-शरारती तत्वों को यहां से हटाना होगा
  • 'शरारती तत्व किसान आंदोलन को करेंगे खराब'

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-हरियाणा सीमा सिंधु बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच, पंजाब के लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने आरोप लगाया कि किसान आंदोलन को शरारती तत्वों ने हाईजैक कर लिया है.

कांग्रेस सांसद ने चेतावनी देते हुए कहा कि शरारती तत्व आंदोलन को खराब कर रहे हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जूम के जरिये बात करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि किसानों को पीछे कर खुद गुंडा तत्व फ्रंट पर आ गए हैं. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आंदोलन को गुंडों ने हाईजैक कर लिया है. गाली-गलौज करने वाले लोग किसान नहीं हो सकते.

Advertisement

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि गांव से भागे हुए भगोड़े, गुंडा तत्व यहां पर आ गए हैं और जगह-जगह घूम रहे हैं. ज्यादातर सिंधु बॉर्डर पर मौजूद हैं. वे पूरे आंदोलन को खराब कर रहे हैं.

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि यह लोग खालिस्तान का नारा लगा रहे हैं. कुछ लोग इसमें खालिस्तान के हिमायती हैं. इनकी तुरंत पहचान की जानी चाहिए और इनके संगठनों को बाहर करना चाहिए वरना किसानों की पूरी मेहनत खराब हो जाएगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, 'हम डरते नहीं हैं. हम कहीं नहीं जाएंगे लेकिन यह जो गुंडा एलिमेंट हैं इनको तुरंत पहचान करके बाहर करना चाहिए. जब तक पंजाब में आंदोलन चला, कोई भी शरारती तत्व आंदोलन में शामिल नहीं हो सका.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि शरारती तत्व कुछ इलाकों से आए हैं. हम इनको जानते हैं, पहचानते भी हैं और जैसे ही यह पंजाब वापस आएंगे तो वहां पर तो हम इनको देख लेंगे. मगर किसान संगठनों को इन गुंडा एलिमेंट को बाहर करना चाहिए.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement