'राक्षस प्रवृत्ति के हैं बीजेपी को वोट देने वाले, मैं श्राप देता हूं...', बोले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कैथल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा और जेजेपी राक्षसों की पार्टियां हैं. जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं वे भी राक्षस प्रवृत्ति के हैं. उन्होंने कहा, आज, महाभारत की इस भूमि पर, मैं उन्हें (बीजेपी-जेजेपी) को श्राप देता हूं. 

Advertisement
रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो) रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

बजरंग मीणा

  • गुरुग्राम,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी समर्थकों और वोटरों को राक्षस प्रवृत्ति का बताया. सुरजेवाला हरियाणा के कैथल पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट देने वाले और उनके समर्थक राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की धरती से उन्हें श्राप देता हूं. सुरजेवाला के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सुरजेवाला के बयान का जिक्र कर कहा कि इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं. 

Advertisement

दरअसल, सुरजेवाला हरियाणा के कैथल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. यहां उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, युवा न्याय मांगने के लिए गर्मी में चलने से नहीं डरते, बल्कि वे इस सरकार की ज्यादतियों से डरते हैं. उन्होंने कहा, यह सरकार उनके भविष्य के साथ खेल रही है. यही कारण है कि हम इन युवाओं के लिए न्याय मांगने के लिए 17 किलोमीटर पैदल चले. आप उनसे परीक्षा में बैठने का अवसर भी छीन रहे हैं. उन्होंने कहा, भाजपा और जेजेपी राक्षसों की पार्टियां हैं. जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं वे भी राक्षस प्रवृत्ति के हैं. उन्होंने कहा, आज, महाभारत की इस भूमि पर, मैं उन्हें (बीजेपी-जेजेपी) को श्राप देता हूं. 

 

 

बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

Advertisement

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सुरजेवाला के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा,  राक्षस परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है, ये असंसदीय भाषा है, हम इसपर जरूर संज्ञान लेंगे.

रणदीप सुरजेवाला के इस बयान पर बीजेपी आगबबूला हो गई. बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी के आईटी हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया, राहुल गांधी के खास सुरजेवाला भाजपा को वोट देने वालों को राक्षस कह रहे हैं. श्राप भी दे रहे हैं! कांग्रेस, उसके आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं. लेकिन अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और जलील होना है. लेकिन अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और जलील होना है. 

 

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, लोकतंत्र में तो जनता भगवान होती है लेकिन कांग्रेस के लोग उन्हें राक्षस बता रहे हैं.  10 जनपथ की चौखट पर नाक रगड़ने वाले लोगों की मानसिकता इससे पता चलती है. खुद बुरी तरह चुनाव हार चुके हैं सुरजेवाला क्या भगवान हो गए जो श्राप दे रहे हैं. अब जनता चुनाव में आपको श्राप देगी. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement