2 नहीं अब 3 दिन होगा मुंबई में Coldplay का कॉन्सर्ट, BMS पर फैंस के वर्चुअल क्राउड के चलते किया ऐलान

कोल्डप्ले बैंड ने इससे पहले 2016 में मुंबई में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के दौरान इंडिया टूर किया था. इस बार, वे अपने 'म्यूजिक ऑफ स्फीयर्स' टूर के तहत मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18 और 19 जनवरी, 2025 को दो दिन का कॉन्सर्ट करने के लिए आ रहे हैं. पहले यही जानकारी बुकमाईशो लाइव द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ में दी गई थी. बाद में 22 सितंबर 2024 को 21 जनवरी की तीसरी डेट भी इसमें शामिल की गई है.

Advertisement
कोल्डप्ले ने इससे पहले 2016 में ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में अपने प्रदर्शन के दौरान भारत में दर्शकों को रोमांचित किया था, जहां क्रिस मार्टिन ने अरिजीत सिंह के साथ "चन्ना मेरेया" के यादगार गायन के लिए मंच साझा किया था। कोल्डप्ले ने इससे पहले 2016 में ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल में अपने प्रदर्शन के दौरान भारत में दर्शकों को रोमांचित किया था, जहां क्रिस मार्टिन ने अरिजीत सिंह के साथ "चन्ना मेरेया" के यादगार गायन के लिए मंच साझा किया था।

भावना अग्रवाल

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले ने रविवार को अपनी "म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर 2025" के तहत मुंबई में तीसरी कॉन्सर्ट डेट का ऐलान किया है. यह फैसला तब लिया गया जब बैंड के फैंस को बुकमाईशो टिकट बुकिंग एप पर, कंसर्ट के टिकट बुक करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा और उन्होंने इसे लेकर निराशा भी जाहिर की. टिकट बुकिंग ऐप पर लंबी वर्चुअल लाइन और टेक्निकल समस्याओं के कारण भी फैंस परेशान हुए.

Advertisement

21 जनवरी, 2025 को तीसरा शो
अब कोल्डप्ले का तीसरा शो 21 जनवरी, 2025 को मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा. इस कॉन्सर्ट  के टिकट आज, 22 सितंबर, 2024, को दोपहर 2 बजे से बुकमाईशो पर उपलब्ध हैं.  बैंड ने X पर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, "प्रशंसकों की भारी मांग को देखते हुए, 21 जनवरी, 2025 को मुंबई में एक एक्स्ट्रा शो एड ऑन किया गया है. टिकट आज दोपहर 2 बजे से उपलब्ध हैं."

रविवार को क्रैश हुआ BMS का सर्वर
रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसे ही रविवार को बुकमाईशो पर कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट के लिए टिकट बिकने शुरू हुए, साइट और ऐप का सर्वर हैवी ट्रैफिक के कारण क्रैश हो गया. इसके बाद #Coldplay, #BookMyShow, और #Crashed जैसे हैशटैग X पर ट्रेंड करने लगे. गौरतलब है कि कोल्डप्ले ने पहले ही 18 और 19 जनवरी, 2025 को मुंबई में दो कॉन्सर्ट्स की घोषणा की थी. प्रशंसकों ने बुकमाईशो पर तकनीकी दिक्कतों के चलते अपने कंप्यूटर और स्मार्टफोन की फ्रीज हुई स्क्रीन के स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर शेयर किए.

Advertisement

2016 में कोल्डप्ले ने किया था इंडिया टूर
बता दें कि कोल्डप्ले बैंड ने इससे पहले 2016 में मुंबई में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के दौरान इंडिया टूर किया था. इस बार, वे अपने 'म्यूजिक ऑफ स्फीयर्स' टूर के तहत मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18 और 19 जनवरी, 2025 को दो दिन का कॉन्सर्ट करने के लिए आ रहे हैं. पहले यही जानकारी बुकमाईशो लाइव द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ में दी गई थी. बाद में 22 सितंबर 2024 को 21 जनवरी की तीसरी डेट भी इसमें शामिल की गई है.

22 सितंबर से शुरू हुई टिकट की ब्रिकी
कोल्डप्ले का यह टूर 2022 से चल रहा है और इसके तहत उन्होंने एशिया, लैटिन अमेरिका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी प्रदर्शन किया है. कॉन्सर्ट में एक मिस्ट्रीरियस गेस्ट भी शामिल होगा, जिसकी घोषणा आने वाले हफ्तों में की जाएगी. प्रेस रिलीज़ के अनुसार, टिकटों की बिक्री 22 सितंबर 2024 को दोपहर 12 बजे (IST) से शुरू हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद ही ऐप क्रैश हो गया. 

कोल्डप्ले ने 'इन्फिनिटी टिकट्स' का भी किया ऐलान
इसके अलावा, कोल्डप्ले ने 'इन्फिनिटी टिकट्स' की भी घोषणा की है, जो 22 नवंबर 2024 को दोपहर 12 बजे (IST) उपलब्ध होंगे. ये टिकट्स खासतौर पर फैंस के लिए किफायती दामों पर शो का हिस्सा बनने का अवसर प्रदान करेंगे. इनकी कीमत 20 यूरो (लगभग 2000 रुपये) होगी और इसमें केवल कपल टिकट खरीदा जा सकेगा. गौरतलब है कि 2016 में कोल्डप्ले ने भारत में पहला शो जब किया थ, तब वह केवल 10 मिनट का था, जिसमें बैंड के मुख्य गायक क्रिस मार्टिन ने ए.आर. रहमान के साथ प्रस्तुति दी थी और दर्शकों से हिंदी में संवाद किया था. 

Advertisement

BTS के साथ "My Universe" गाना किया था रिलीज
कोल्डप्ले ने 2021 में "म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स" एल्बम रिलीज़ किया था. बैंड ने के-पॉप समूह BTS के साथ "My Universe" गाना भी रिलीज किया था जो एक ग्लोबली हिट साबित हुआ था. कोल्डप्ले की संगीत शैली को सॉफ्ट और मेलोडिक रॉक के रूप में जाना जाता है, जिसमें प्रेम, जीवन और दर्द जैसे विषयों पर बेस्ड सॉन्ग होते हैं.

2008 में मिले थे ग्रैमी अवार्ड्स
बैंड के शुरुआती एल्बमों जैसे "A Rush of Blood to the Head" (2002) और "X&Y" (2005) ने उन्हें एक प्रमुख वैकल्पिक रॉक बैंड के रूप में स्थापित किया. इसके बाद "Viva la Vida or Death and All His Friends" (2008) ने उन्हें कई ग्रैमी अवार्ड्स दिलाए, जिसमें "Viva la Vida" गाने के लिए 'सॉन्ग ऑफ द ईयर' का पुरस्कार भी शामिल था.

1996 में बने इस बैंड में क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाय बेरीमैन और विल चैम्पियन शामिल हैं. कोल्डप्ले ने अब तक 100 मिलियन से अधिक रिकॉर्ड्स बेचे हैं और वे 21वीं सदी के सबसे प्रभावशाली और व्यावसायिक रूप से सफल बैंड्स में से एक बने हुए हैं.

Input: Gyanisha

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement