CJI यूयू ललित का SC में आज लास्ट वर्किंग डे, सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

आज सुप्रीम कोर्ट में CJI यूयू ललित का लास्ट वर्किंग डे होगा. ऐसे में न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस लाइव स्ट्रीम को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. सोमवार को रिटायर होने वाले चीफ जस्टिस यूयू ललित को कोर्ट रूम में औपचारिक विदाई दी जाएगी.

Advertisement
CJI यूयू ललित का SC में लास्ट वर्किंग डे आज CJI यूयू ललित का SC में लास्ट वर्किंग डे आज

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:26 AM IST

CJI यूयू ललित का आज सुप्रीम कोर्ट में आखिरी कार्य दिवस होगा. ऐसे में न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस लाइव स्ट्रीम को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

बता दें कि इससे पहले 26 अगस्त को भी, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के वेबकास्ट के जरिए तत्कालीन सीजेआई, एनवी रमना के आखिरी कार्य दिवस पर आम जनता के लिए सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया गया था. तभी से सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही को लाइव टेलिकास्ट करने की परंपरा बनती जा रही है. 

Advertisement

आज होगी औपचारिक विदाई

सोमवार को लंच ब्रेक के बाद दो बजे से बैठने वाली सामारोहिक पीठ के सामने 15 मामले सूचीबद्ध हैं. उनकी सुनवाई होने के बाद रिटायर होने वाले चीफ जस्टिस यूयू ललित को कोर्ट रूम में औपचारिक विदाई दी जाएगी. कोर्ट में अटॉर्नी जनरल, सॉलिसिटर जनरल और कई ASG के साथ एससीबीए के पदाधिकारी और कई वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे.

सेरेमोनियल बेंच की कार्यवाही का होगा सीधा प्रसारण

तय परंपरा के मुताबिक भारत के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश अंतिम कार्य दिवस पर भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के साथ पीठ साझा करते हैं. बार के सदस्य औपचारिक पीठ के सामने अंतिम कार्य दिवस पर अपनी विदाई व्यक्त करते हैं. आज यूयू ललित पीठ में अपने उत्तराधिकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी के साथ बैठेंगे तो उस कार्यवाही का सीधा प्रसारण होगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement