छत्तीसगढ़: सुकमा में झाड़-फूंक के चक्कर में 2 लोगों की मौत, नदी में डूबे

दोनों के डूबने की शिकायत तत्काल पुलिस को दी गई. उसके बाद मौके पर नगर सेना एवं गोताखोरों की टीम पहुंची और शव ढूंढने का काम शुरू किया गया. घटना के बाद मौके पर थाना प्रभारी और तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Advertisement
नदी में डूबने से युवती की मौत (Photo: Representative) नदी में डूबने से युवती की मौत (Photo: Representative)

धर्मेन्द्र सिंह

  • सुकमा,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 4:09 AM IST

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा में अंधविश्वास ने दो लोगो की जान ले ली. युवती बहुत दिनों से बीमार थी और झाड़-फूंक करने के लिए सुकमा आई हुई थी. पूजा करने के बाद उफनते नदी में डुबकी मारने नदी में उतरी और तेज बहाव का शिकार हो गई. युवती को बैगा पुजारी बचाने के लिए और दोनों तेज बहाव में बहकर डूब गए.

Advertisement

यह हादसा शनिवार हुआ. शबरी नदी में डुबकी लगाने के दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ा और युवती तेज बहाव में बहने लगी. इस तरह से देखते ही देखते युवती और बचाने वाला शख्स दोनों नदी की तेज धार में डूब गए.

डुबकी लगाते ही नदी में समाई

गोताखोरों की टीम ने युवती का शव बरामद कर लिया और दूसरे व्यक्ति के शव की तलाश शुरू की. ये हादसा गोंगला जाने वाले रास्ते में सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी कैंप से आगे कुछ दूरी पर शबरी नदी में हुआ. युवती 17 साल की थी और कई दिनों से बीमार चल रही थी. दूसरे पड़ोसी राज्य में भी इलाज करवाने के बाद भी ठीक नहीं हो रही थी. इसके बाद, झाड़-फूंक करने के लिए वह सुकमा स्थित सुन्दर नगर में वडे गुनिया करने आई थी. 

यह भी पढ़ें: 18 महीनें, 1,301 साइबर क्राइम केस और 107 करोड़ का नुकसान... छत्तीसगढ़ सरकार ने विधानसभा में दी चौंकाने वाली जानकारी

Advertisement

मृतका के परिजन महेश लेकाम ने बताया कि वडे गुनिया से करीब पांच दिनों के झाड़ फूंक के बाद शनिवार को अंतिम पूजा करने वह शबरी नदी के किनारे गई थी. पूजा की प्रक्रिया पूरा करने के बाद युवती को नदी में डुबकी लगाने के लिए कहा गया. इस दौरान युवती का बैलेंस बिगड़ गया और तेज बहाव में चली गई और उसे बचाने की कोशिश करने वाला शख्स भी डूब गया.

दोनों के डूबने की शिकायत तत्काल पुलिस को दी गई. उसके बाद मौके पर नगर सेना एवं गोताखोरों की टीम पहुंची और शव ढूंढने का काम शुरू किया गया. घटना के बाद मौके पर थाना प्रभारी और तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement