'हमें पेरियार का रास्ता चुनने पर मजबूर ना करे केंद्र', DMK सांसद ने उठाई 'अलग तमिलनाडु' की मांग

बताया जा रहा है कि DMK सांसद ए राजा ने कहा है कि राज्य सरकारों को कई मामलों में केंद्र के भरोसे रहना पड़ता है. उन्होंने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार के पास ज्यादा अधिकार हैं.

Advertisement
डीएमके पार्टी के सांसद ए. राजा (फाइल फोटो) डीएमके पार्टी के सांसद ए. राजा (फाइल फोटो)

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • DMK सांसद ने उठाई मांग
  • सीएम स्टालिन के सामने की अलग तमिलनाडु की मांग

तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके पार्टी के सांसद ए. राजा (DMK MP A Raja) ने 'अलग तमिलनाडु' (Seprate Tamil Nadu) की मांग उठा दी है. सांसद ने बीते दिन रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि पेरियार जब तक जीवित रहे, अलग तमिलनाडु की मांग उठाते रहे. उन्होंने कहा कि हम हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करते हैं कि हमारे राज्य को स्व-शासन का अधिकार दे दिया जाए.

Advertisement

सांसद ए राजा ने रविवार को नमक्कल में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम एमके स्टालिन के सामने अलग तमिलनाडु की मांग रखी. उन्होंने कहा कि जब तक तमिलनाडु को स्वायत्तता नहीं मिल जाती, उनकी लड़ाई जारी रहेगी. सांसद ने आगे कहा कि हम तमिलनाडु की सत्ता में हैं और ये बात हम सत्ता के अभिमान में आकर नहीं कह रहे हैं. राजा ने कहा कि पेरियार जब तक जीवित रहे, अलग तमिलनाडु की मांग करते रहे. 

उन्होंने कहा कि हमारे सीएम, अन्नादुरई के रास्ते पर चल रहे हैं. सांसद ने केंद्र को चेताते हुए कहा कि केंद्र की सरकार हमें पेरियार का रास्ता चुनने पर मजबूर न करें. राजा ने कहा कि भले ही डीएमके ने अलग तमिलनाडु राज्य की मांग छोड़ दी हो, लेकिन अब हम राज्य की स्वायत्तता की मांग कर रहे हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद सीएम स्टालिन का कोई भी बयान सामने नहीं आया. 

बता दें कि डीएमके सांसद ए राजा तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार पर लगातार हमले करते रहते हैं. बीते साल आजतक के मंच पर राजा ने तमिलनाडु की सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगते हुए कहा था कि तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक सरकार केंद्र की गुलाम है. वह केंद्र के इशारे पर काम करती है. राज्य सरकार और तमिलनाडु का पूरा प्रशासन भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. तमिलनाडु की जनता इस चुनाव में इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement