चेन्नई: BMW ने बाइक सवार वीडियो जर्नलिस्ट को मारी टक्कर, मौत

चेन्नई के मदुरावॉय-तांबरम एलिवेटेड बाईपास पर हादसे में एक वीडियो जर्नलिस्ट की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार पत्रकार को एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी, जिससे पत्रकार 100 मीटर दूर एलिवेटेड हाईवे से नीचे गिरे. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
BMW चालक ने वीडियो जर्नलिस्ट को मारी टक्कर, मौत. BMW चालक ने वीडियो जर्नलिस्ट को मारी टक्कर, मौत.

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 20 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

चेन्नई में मंगलवार को देर रात एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक वीडियो पत्रकार की मौत हो गई. पीड़ित की पहचान पोंडी बाजार इलाके में रहने वाले प्रदीप कुमार के रूप में हुई है जो एक लोकप्रिय तेलुगु समाचार चैनल में कैमरापर्सन के रूप में कार्यरत था. और अतिरिक्त कमाई के लिए पार्ट टाइम रैपिडो ड्राइवर के रूप में काम करता था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मदुरावॉय-तांबरम एलिवेटेड बाईपास पर हादसे की सूचना मिली थी. लोगों ने बताया कि एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने मृतक की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. 

सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम को जांच में पता चला कि टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार लगभग 100 मीटर दूर एलिवेटेड हाईवे से नीचे गिर गया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के खतरों पर एक बार फिर से ध्यान अपनी ओर खींचा है.


पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। इस घटना ने सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों के खतरों पर एक बार फिर से ध्यान आकर्षित किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement