तमिलनाडु में टला ट्रेन हादसा, स्लीपर कोच को जोड़ने वाला कनेक्टर हुक टूटा

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में एक ट्रेन हादसा टल गया. दरअसल चेन्नई से कोयम्बटूर के बीच चलने वाली चेरन एक्सप्रेस के दो स्लीपर कोच को जोड़ने वाला कनेक्टर हुक टूट गया था, जिसके बाद दोनों डिब्बों को ट्रेन से अलग कर दिया गया.

Advertisement
तमिलनाडु में स्लीपर कोच को जोड़ने वाला हुक टूटा तमिलनाडु में स्लीपर कोच को जोड़ने वाला हुक टूटा

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

तमिलनाडु के चेन्नई से कोयम्बटूर के बीच चलने वाली चेरन एक्सप्रेस में ट्रेन के डिब्बे अलग होने से बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन रात में करीब 11 बजे सेंट्रल चेन्नई से चली थी. ट्रेन जैसे ही तिरुवल्लूर स्टेशन को क्रॉस कर रही थी तभी यात्रियों ने एक जोरदार गड़गड़ाहट की आवाज सुनी. 

दरअसल रात 11 बजे चेन्नई से चली चेनार एक्सप्रेस देर रात तिरुवल्लूर स्टेशन से गुजर रही थी. तभी यात्रियों को एक जोरदार आवाज सुनाई दी. इस आवाज के बाद लोको पायलट ने धीरे-धीरे ट्रेन को स्टेशन पर रुकने के लिए लगाया. ट्रेन के दो स्लीपर कोच S7 और S8 के बीच को जोड़ने वाला कनेक्टर का हुक टूट गया था और स्लीपर कोच के उन दोनों डिब्बों को अलग कर दिया गया था.  

Advertisement

करीब 3 घंटे बाद चल पाई ट्रेन

इसके बाद रेलवे के अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. करीब तीन घंटे बाद स्लीपर कोच को जोड़ने वाले कनेक्टिंग हुक को पेरंबूर गैरेज से लाए गए नए पुर्जों से बदल दिया गया. इस मामले की तिरुवल्लूर पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement