साइबर ठगों ने महिला को 72 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा, खातों की डिटेल्स ली और फिर ठग लिए 72 लाख रुपए

चंडीगढ़ में एक महिला को साइबर ठगों ने झूठ बोलकर 72 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और इसके बाद उससे 72 लाख रुपये ठग लिए. महिला को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

अमन भारद्वाज

  • चंडीगढ़,
  • 29 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

साइबर ठग अब ठगी के लिए डिजिटल अरेस्ट का तरीका अपना रहे हैं. डिजिटल अरेस्ट ठगी का एक ऐसा तरीका है, जिसमें ठग व्यक्ति को झूठ बोलकर डराते-धमकाते हैं फिर ठगी को अंजाम देते हैं. जब तक व्यक्ति को इसके बारे में पता चलता है, तब तक ठग उन्हें चुना लगा देते हैं. हाल में डिजिटल अरेस्ट का एक मामला चंडीगढ़ से आया है. यहां एक वरिष्ठ महिला को ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के जरिए करीब 65 लाख से ज्यादा ठग लिए. इस पूरे मामले की आपबीती महिला ने खुद बताई है.

Advertisement

झूठ बोलकर 72 घंटे रखा डिजिटल अरेस्ट

जानकारी के मुताबिक  सेक्टर 48 की रहने वाली वीणा चेची डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुई हैं. ठगों ने वीणा के पास कॉल किया और उनसे कहा कि उनका अकाउंट मुंबई में इस्तेमाल हुआ और जिससे लिंक है वो भाग चुका है. ऐसे में उन्हें मुंबई आना होगा. वहीं, वीणा के न कहने पर उन्हें डिजिटल अरेस्ट होकर CBI से वेरिफ़ाई करवाने को कहा गया.

यह भी पढ़ें: इंदौर: SBI के रिटायर्ड अधिकारी को ED का वारंट दिखाकर किया डिजिटल अरेस्ट, बदमाशों ने ठगे 40 लाख रुपये

वेरिफाई करने के लिए ठगों ने वीणा को 72 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा. जिसके बाद वीणा ने 55 लाख एक में बार ट्रांसफर किए. वहीं इसके बाद उन्होंने 10 लाख व 7 लाख फिर अलग- अलग अकाउंट में RTGS कर दिए. पैसा भेजने के बाद जब उन्हें पता चला कि वो ठगी का शिकार हो गई हैं तो उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement

वीणा ने पुलिस पर लगाया सहयोग नहीं करने का आरोप

मामले में पुलिस की और से शिकायत ली गई लेकिन वीणा का आरोप है कि उन्हें कोई FIR की कॉपी नहीं मिली है. साथ ही पुलिस की तरफ से पैसों को वापस कराने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.  वीणा का कहना है कि ऐसी ठगी से बचने का एक ही इलाज है किसी पर भरोसा ना करें. वहीं, अब इस पूरे मामले में उन्होंने सहयोग के लिए अपने बेटे को यूएस से बुलाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement