सांगली में गूंजे 'जय हिंद' के नारे... ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर नागरिकों ने मनाया जश्न

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है. महाराष्ट्र के सांगली में भी नागरिकों ने इस जवाबी कार्रवाई का जोरदार स्वागत किया. लोगों ने पटाखे फोड़कर, मिठाइयां बांटकर और 'जय हिंद' के नारों के साथ भारतीय सेना को सलाम किया.

Advertisement
इकट्टे होकर जश्न मनाते लोग. (Screengrab) इकट्टे होकर जश्न मनाते लोग. (Screengrab)

प्रबोधिनी चिखलीकर

  • सांगली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में गर्व और उत्साह की लहर है. इसी क्रम में महाराष्ट्र के सांगली में भी नागरिकों ने जश्न मनाया और सेना को सलाम किया. इस दौरान जय हिंद और वंदे मातरम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा. नागरिकों ने इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और भारतीय सेना के साहसिक कदम की सराहना की.

Advertisement

सांगली के नागरिकों, खासकर शिव प्रतिष्ठान युवा हिंदुस्थान संगठन के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख इलाकों में पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और जय हिंद तथा वंदे मातरम् के नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति से भर दिया. लोगों ने इस कार्रवाई को ‘सिंदूर के अपमान का जवाब’ बताते हुए कहा कि भारतीय सेना ने महिलाओं के माथे के सिंदूर का बदला ले लिया है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: राजस्थान के सरहदी गांव में मुस्लिम समुदाय ने की एयर स्ट्राइक की तारीफ, बोले- हम सेना के साथ तैयार

बता दें कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन इलाके में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. इनमें बड़ी संख्या में पर्यटक और आम नागरिक शामिल थे. इस क्रूर हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर एक साथ एयर स्ट्राइक की और 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया.

Advertisement

सांगली में जश्न के दौरान शिव प्रतिष्ठान युवा हिंदुस्थान के अध्यक्ष नितीन चौगुले ने कहा कि भारत ने सिर्फ बदला नहीं लिया, बल्कि आतंकियों को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर पर कोई हाथ डालेगा तो हम उसे उसकी ही जमीन पर जाकर जवाब देंगे. 

एक महिला नागरिक स्नेहा चौगुले ने कहा कि सेना की इस कार्रवाई से हर महिला को गर्व है. देश के लिए मर-मिटने वाले जवानों को हमारा शत-शत नमन है. जश्न के दौरान बड़ी संख्या में युवक, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हुए. उन्होंने हाथों में तिरंगा लेकर ‘भारत माता की जय’, ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement