'पहले से ही पाकिस्तान से प्रॉक्सी वॉर, चीन से तनाव और अब...', बांग्लादेश में अराजकता पर पहली बार बोले CDS

बांग्लादेश में इस समय अराजक माहौल है. शेख हसीना के खिलाफ शुरू आरक्षण विरोधी आंदोलन ने वहां अब सांप्रदायिक रंग ले लिया है. हिंदुओं के साथ ही वहां दूसरे अल्पसंख्यकों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में भारत के सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने बांग्लादेश में अस्थिरता पर चिंता जाहिर की है.

Advertisement
बांग्लादेश में इस समय हिंसा और आगजनी के हालात हैं. (File Photo) बांग्लादेश में इस समय हिंसा और आगजनी के हालात हैं. (File Photo)

शिवानी शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

बांग्लादेश में फैली अराजकता के बीच पहली बार भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि पड़ोस में आशांति चिंता का विषय है.

सीडीएस जनरल चौहान ने कहा,'हम पहले से ही पाकिस्तान के साथ छद्म युद्ध में हैं, जो अब पीर पंजाल के दक्षिण में शुरू हो गया है. इसके अलावा हम पहले से ही चीन के साथ गतिरोध में हैं. हमारे पास जीवंत सीमाएं हैं. पड़ोस में अशांति चिंता का विषय है. बता दें कि यह बातें सीडीएस ने दिल्ली में सैन्य गोला-बारूद पर आयोजित सम्मेलन के अवसर पर कहीं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'जो बांग्लादेश में हो रहा है, वैसा भारत में भी हो सकता है', सलमान खुर्शीद का बयान

बता दें कि पाकिस्तान और चीन के साथ पहले से ही बॉर्डर पर गतिरोध जारी है. एक तरफ जम्मू-कश्मीर से सटी पाकिस्तानी बॉर्डर पर PAK आए दिन घुसपैठ की कोशिशों में लगा रहता है तो वहीं दूसरी तरफ चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर झड़पें हो चुकी हैं. ऐसे स्थिति में बांग्लादेश के अंदर भारत से दोस्ताना संबंध रखने वाली शेख हसीना की सरकार गिरना चिंता की बात है.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान... और अब बांग्लादेश, एशिया में क्यों दम तोड़ रही डेमोक्रेसी?

PAK ने बढ़ाई आतंकी घटनाएं

भारतीय चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की कवायद में जुटा है. इस वहां आतंकी हमलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान समर्थिक आतंकी संगठनों के आतंकी कश्मीर के साथ-साथ जम्मू के इलाकों में भी आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हाल ही में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में 10 जुलाई को आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी. लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाए थे और उन्हें उलटेपांव भागना पड़ा था. वहीं, कठुआ में 8 जुलाई को आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें: भारत के लिए मौका... इस सेक्टर में 10% से ज्यादा कारोबार शिफ्ट होने का अनुमान!

चीन के साथ गलवान में हुई थी झड़प

साल 2020 में 15-16 जून की रात में भारतीय और चीनी सेना के बीच गलवान घाटी में LAC पर हिंसक झड़प हुई थी. भारत की तरफ से इस झड़प में एक कमांडर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे. हालांकि, चीन के कितने सैनिक मारे गए, इसे लेकर चीन ने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई. भारत की तरफ से दावा किया गया कि इस झड़प में चीनी सैनिक भी हताहत हुए हैं. बाद में चीन ने कहा कि उसके 4 सैनिक गलवान में मारे गए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement