मेहुल चोकसी से उसकी पसंद की जगह पर पूछताछ करने का सवाल ही नहीं उठता: CBI

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मेहुल चोकसी के भारत से बाहर रहने के दौरान जांच में शामिल होने की पेशकश को निरर्थक करार दिया है. सीबीआई ने डोमिनिका हाईकोर्ट को एक हलफनामे के जरिए बताया है कि मेहुल चोकसी को उसकी पसंद की जगह पर पूछताछ करने का सवाल ही नहीं उठता. 

Advertisement
PNB स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी (फाइल फोटो) PNB स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी (फाइल फोटो)

मुनीष पांडे

  • नई दिल्ली ,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • मेहुल चोकसी को भारत लाने की कवायद
  • डोमिनिका में है PNB स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी इस वक्त डोमिनिका में है. भारत सरकार उसे वापस लाने की कोशिशों में जुटी है. इस बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मेहुल चोकसी के भारत से बाहर रहने के दौरान जांच में शामिल होने की पेशकश को निरर्थक करार दिया है. सीबीआई ने डोमिनिका हाईकोर्ट को एक हलफनामे के जरिए बताया है कि मेहुल चोकसी को उसकी पसंद की जगह पर पूछताछ करने का सवाल ही नहीं उठता. 

Advertisement

हलफनामे में कहा गया है कि चोकसी के खिलाफ बड़ी मात्रा में मौखिक और दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं. उसे (चोकसी) भारत में किए गए अपराधों के लिए भारतीय कानून के तहत कार्यवाही का सामना करने के लिए भारतीय कोर्ट में भी पेश किया जाना है. भारत के बाहर साक्षात्कार (पूछताछ) का प्रस्ताव अर्थहीन है. 

दरअसल, मेहुल चोकसी ने अपने हलफनामे के माध्यम से डोमिनिका हाईकोर्ट को बताया था कि उसने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले की जांच कर रही भारतीय एजेंसियों को आने और उससे पूछताछ करने के लिए आमंत्रित किया है. चोकसी ने डोमिनिका हाईकोर्ट को यह भी बताया कि जब उसने भारत छोड़ा तो उसके खिलाफ कोई मामला नहीं था और वह इलाज कराने के लिए अमेरिका चला गया. 

गौरतलब है कि 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में चोकसी ने 2019 में बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर एक हलफनामे में भी इसी तरह के दावे किए थे. 
 
हालांकि, पंजाब नेशनल बैंक की शिकायत पर सीबीआई द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने से कुछ दिन पहले जनवरी, 2018 के पहले सप्ताह में चोकसी ने भारत छोड़ दिया था. चोकसी ने अपने हालिया हलफनामे में जिस हेल्थ कंडीशन का जिक्र किया था, वह 2019 में बॉम्बे हाईकोर्ट के समक्ष दायर उनके हलफनामे में भी थी. 

Advertisement

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया था कि चोकसी के ये सिर्फ बहाने हैं क्योंकि भारत से भागने के बाद, वहअमेरिका में था. फिर वह एंटीगुआ चला गया और फिर कभी वापस नहीं आया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement