'ये क्या नौटंकी है मोदी जी', लुकआउट नोटिस पर भड़के सिसोदिया, PM का पुराना वीडियो भी जारी किया

Manish Sisodia case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. इसको लेकर सिसोदिया पीएम मोदी पर भड़क गए और उन्होंने पीएम का पुराना वीडियो जारी करते हुए कहा कि इसे लोगों को सुनना चाहिए. इसके साथ ही वह अगले ट्वीट पर पीएम मोदी पर भड़क गए और उनसे पूछा कि क्या नौटंकी है?

Advertisement
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो) मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सीबीआई के लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि ये क्या नौटकी है? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है?  इससे पहले सिसोदिया ने पीएम मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान एक बयान भी शेयर किया है, जिसमें वो सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. 

Advertisement

सिसोदिया ने लिखा- क्या नौटंकी है मोदी जी? 

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, "आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा. ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?" 

लुकआउट नोटिस जारी होने से पहले सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें लिखा था- माना कि धीरे धीरे तो, मौसम भी बदलते रहते हैं, आपकी रफ़्तार से तो, हवाएं भी हैरान हैं साहब. 

 

सीबीआई पर पीएम मोदी का पुराना बयान 

दरअसल, इस वीडियो में पीएम मोदी सीबीआई के राजनीतिकरण और उसके दुरुपयोग पर बोल रहे हैं. यह बयान पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम रहते हुए दिया था. इसमें वह कह रहे हैं, "सीबीआई निर्दोष लोगों को परेशान करने में लगी है. सीबीआई को कभी न कभी हिंदुस्तान की जनता को जवाब देना पड़ेगा. मैं सीबीआई के अधिकारियों से भी कहना चाहता हूं कि राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए सीबीआई के लोग हथियार बन रहे हैं और गुजरात सरकर के अफसरों को परेशान करने में लगे हैं. गुजरात सरकार के हमारे मंत्रियों को जेल में डाल रहे हैं. मैं सीबीआई अधिकारियों को चेतावनी देता हूं कि आप लोकतंत्र की मर्यादाओं में उचित कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. सत्य को सत्य के रूप में लोगों के सामने लाना चाहिए. झूठ फैलाने के नाम पर गुजरात को तबाह करने के कारनामे बंद होने चाहिए. देश को अब सीबीआई पर भरोसा नहीं रहा. सीबीआई राजनीतिक कामों में जुटी हुई है."

Advertisement

सीबीआई रेड पर बोले सिसोदिया 

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आजतक से बात करते हुए कहा है कि मुझे आश्चर्य है कि जब सीबीआई रेड से कुछ नहीं मिला तो लुक आउट नोटिस जारी कर दिया. मोदी जी को रेड करवाने की बजाय महंगाई और बेरोजगारी पर सोचना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीबीआई की हकीकत मोदी जी की जुबानी सुनना चाहिए. मेरे घर से एक पैसा नहीं मिला, दफ्तर की फाइल लेकर गए हैं. 

शराब नीति में नहीं हुआ कोई घोटाला- सिसोदिया

सिसोदिया ने शराब नीति पर कहा कि कोई घोटाला नहीं हुआ, सब बकवास  है. सीबीआई जांच की जरूरत ही नहीं है. इसके साथ ही गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि बात घोटाले की नहीं है इसलिए गिरफ्तारी कर लेंगे, घोटाले की चिंता करते तो गुजरात की अवैध शराब की जांच होती. इनकी दिलचस्पी अरविन्द केजरीवाल को रोकने की है. नई आबकारी नीति को केबिनेट से मंजूरी न लेने के आरोप पर सिसोदिया ने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, पूरी जांच के बाद ही रेड करने आए हैं. गुजरात जा रहा हूं और वहां का चुनाव शिक्षा और स्वास्थ्य पर लड़ेंगे. 

केजरीवाल ने केंद्र से पूछा- देश कैसे करेगा तरक्की?

अरविंद केजरीवाल ने भी केंद्र सरकार के सवाल करते हुए कहा कि जब महंगाई से पूरा देश जूझ रहा है, युवा बेरोजगार हैं, लेकिन रोज सुबह उठकर सीबीआई और ईडी का खेल शुरू कर देते हैं. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, "ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए. उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं. रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं. ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा? 

Advertisement

कपिल मिश्रा ने सिसोदिया को बताया लुकआउट नोटिस का मतलब 

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सिसोदिया को लुकआउट नोटिस का मतलब ट्वीट करके बताया है. मिश्रा ने ट्वीट किया, "क्या दिल्ली का शिक्षा मंत्री इतना अनपढ़ और मूर्ख हैं कि लुक आउट नोटिस का मतलब नहीं समझता? लुक आउट नोटिस का मतलब है कि अब आप देश से बाहर भागने की कोशिश करोगे तो रोक लिए जाओगे. आपके शराब घोटाले के दो अपराधी विदेश भाग चुके हैं."

सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ जारी किया नोटिस 

बता दें दिल्ली में शराब घोटाले मामले में सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. हालांकि इसमें मुंबई की एंटरटनेमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर का नाम शामिल नहीं है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement