कैप्टन अमरिंदर की BJP से नजदीकियों पर बोले कांग्रेस नेता, CM पद से हटाकर पार्टी ने ठीक किया

गौरव वल्लभ ने कहा कि ऐसा लगता है कि तीन कृषि कानून कैप्टन अमरिंदर और भाजपा के बीच मिलीभगत की करतूत है. यह वही भाजपा है जो काला किसान कानून लायी है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अपने कार्यों से साबित कर रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सीएम पद से हटाकर सही कदम उठाया है.

Advertisement
कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो) कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

आनंद पटेल

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस प्रवक्ता का बयान
  • कृषि कानून पर कैप्टन अमरिंदर और बीजेपी की मिलीभगत: गौरव वल्लभ

पंजाब की राजनीति में सियासी हलचल उस वक़्त और तेज हो गयी जब सीएम पद से इस्तीफ़ा देने वाले कैप्टन अमरिंदर ने मंगलवार को अलग पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया. वहीं कैप्टन अमरिंदर ने अपनी अलग पार्टी का भविष्य में बीजेपी के साथ गठबंधन के संकेत भी दिए. ऐसे में अब कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कैप्टन अमरिंदर और बीजेपी पर आरोप लगाया है. 

Advertisement

गौरव वल्लभ ने कहा कि ऐसा लगता है कि तीन कृषि कानून कैप्टन अमरिंदर और भाजपा के बीच मिलीभगत की करतूत है. यह वही भाजपा है जो काला किसान कानून लायी है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अपने कार्यों से साबित कर रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सीएम पद से हटाकर सही कदम उठाया है.

इसके अलावा गौरव वल्लभ ने कश्मीर की स्थिति पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछले दो सप्ताह में 32 नागरिक मारे गए हैं, 9 सेना के जवान शहीद हुए हैं. यह पहली बार है जब लक्षित हत्याएं की गई हैं. यह चयनात्मक हत्या है.

गौरव वल्लभ ने कहा कि गृह मंत्रालय प्रभारी, होम मिनिस्ट्री का अब तक कोई बयान नहीं आया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार, जम्मू और कश्मीर में स्थिति में सुधार करने में विफल रही है. कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर है. 370 के निरस्त होने के बाद से भारत सरकार को पूंजी निवेश बताना चाहिए.

Advertisement

वहीं गौरव वल्लभ ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि-

- जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य की बहाली
- निर्वाचित राज्य सरकार को लोकतांत्रिक तरीके से मामलों को चलाने की अनुमति दी जानी चाहिए
- सरकार यह सुनिश्चित करे कि कश्मीर से बेदखल किए गए प्रवासी मजदूरों को उनके संबंधित राज्यों में आर्थिक सहायता मिले
 

गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे आतंकी

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं, इससे लोग डर गए हैं. रविवार को दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने दो बिहार के रहने वाले मजदूरों की हत्या कर दी. मृतकों की पहचान बिहार के निवासी राजा और जोगिंदर के रूप में हुई है. राजा ऋषिदेव (32) और जोगिंदर ऋषिदेव (34) दोनों अररिया के रहने वाले थे. इनके साथ चुनचुन ऋषिदेव को भी गोली मारी गई थी, लेकिन उनकी जान बच गई. राजा, जोगिंदर और चुनचुन करीब छह महीने पहले कश्मीर गए थे.

शनिवार को भी आतंकियों ने पुलवामा और श्रीनगर में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. श्रीनगर में बिहार के बांका जिले के रहने वाले अरविंद कुमार साह (30)  को निशाना बनाया गया था. वहीं, पुलवामा में यूपी निवासी सगीर अहमद की हत्या की गई थी. 56 साल के सागीर यूपी में सहारनपुर के रहने वाले थे.

(दिल्ली से आनंद के इनपुट के साथ)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement