Birbhum Voilence: बीरभूम हिंसा की CBI जांच होगी या नहीं? कलकत्ता हाईकोर्ट आज सुबह 10:30 बजे देगा आदेश

बीरभूम हिंसा: कोलकाता हाईकोर्ट में रामपुरहाट मामले की सुनवाई का आज दूसरा दिन रहा, जहां पर राज्य सरकार की ओर से मामले की केस डायरी और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट अदालत को सौंपी गई.

Advertisement
बीरभूम हिंसा मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट में दो दिन चली सुनवाई. (फाइल) बीरभूम हिंसा मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट में दो दिन चली सुनवाई. (फाइल)

नलिनी शर्मा

  • बीरभूम/कोलकाता ,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST
  • शुक्रवार को कोलकाता हाईकोर्ट देगा अहम आदेश
  • कोर्ट के आदेश से तय होगी बीरभूम हिंसा की दिशा

पश्चिम बंगाल के बीरभूम हिंसा मामले में कोलकाता हाईकोर्ट शुक्रवार सुबह 10:30 बजे अपना आदेश जारी करेगा. कोर्ट तय करेगा कि क्या मामले को जांच के लिए सीबीआई या एनआईए को ट्रांसफर किया जाए या नहीं? कोलकाता हाईकोर्ट ने बीरभूम हत्याकांड पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की थी. 

कोलकाता हाईकोर्ट में रामपुरहाट मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायाधीश राजर्षि भारद्वाज की बेंच में हुई थी. दो दिन तक चली इस सुनवाई में आवेदनकारी वकील और राज्य सरकार के महाधिवक्ता ने अपनी-अपनी दलीलें पेश कीं.  

Advertisement

सबूतों से छेड़छाड़ न हो इसलिए उच्च न्यायालय के आदेश के बाद रामपुरहाट के बागतुई गांव में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. हालांकि, हिंसा के खिलाफ दलीलें पेश कर रहे अधिवक्ता ने अदालत से कहा कि पुलिस मामले के सबूत मिटा रही है. बुधवार को दमकल की ओर से घरों में काफी देर तक पानी डालकर सबूत धोने की कोशिश हुई है. 

उधर, महाधिवक्ता ने बताया कि अदालत के निर्देशानुसार घटनास्थल पर 31 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. ग्रामीणों की सुरक्षा का बंदोबस्त किया गया है. ग्रामीणों में आत्मविश्वास जगाने का काम शुरू हो चुका है. हालांकि, इसमें समय लगेगा.

जनहित याचिकाओं में उच्च अदालत से बीरभूम हिंसा की एनआईए जांच का आदेश देने की मांग की गई. राज्य सरकार की ओर से एनआईए जांच की याचिका का विरोध किया गया और कहा गया कि इस तरह के स्थानीय मुद्दों की जांच करना एनआईए के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है. 

Advertisement

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोलकाता हाईकोर्ट में रामपुरहाट मामले की सुनवाई खत्म हुई. आदेश सुरक्षित रखा गया है, जिसे शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement