बार और रेस्त्रां मालिकों को अदालत की हरी झंडी, कलकत्ता HC ने हुक्का पर लगे बैन को हटाया

कलकत्ता हाई कोर्ट ने बार और रेस्त्रां में हुक्का के इस्तेमाल पर लगाए गए बैन को हटा दिया है. दरअसल दो शहरों में निकाय अधिकारियों ने बार और रेस्त्रां में हुक्का को बैन कर दिया था. इस पर रेस्त्रां एसोसिएशन ने HC का रुख किया था और अदालत ने कहा कि जब राज्य में बैन करने के लिए कोई कानून ही नहीं है तो इन पर प्रतिबंध क्यों?

Advertisement
कोलकाता और बिधाननगर में हुक्का बार से हटा बैन कोलकाता और बिधाननगर में हुक्का बार से हटा बैन

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

कलकत्ता होई कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता और उससे सटे बिधाननगर (साल्ट लेक) में बार और रेस्त्रां में हुक्का के इस्तेमाल पर दो शहरों में निकाय अधिकारियों द्वारा लगाए गए बैन को हटा दिया है. नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने यह दावा करते हुए हाई कोर्ट का रुख किया कि दोनों शहरों में इस तरह के रेस्त्रां और बार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया है.
 
सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट के जज राजशेखर मंथा ने पाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले में कोई नियम नहीं बनाया है. न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने कहा कि किसी भी नियम के अभाव में, कोलकाता और बिधाननगर के नगर निगम वैध लाइसेंस वाले बार और रेस्त्रां में हुक्का के इस्तेमाल के खिलाफ आदेश पारित नहीं कर सकते हैं.

Advertisement

किसी अलग लाइसेंस की नहीं होगी जरूरत

कोर्ट ने कहा कि रेस्त्रां और बार को वहां हुक्का के इस्तेमाल के लिए अलग से ट्रेड लाइसेंस की जरूरत नहीं है. अदालत ने कहा, कोलकाता नगर निगम या बिधाननगर नगर निगम द्वारा जारी आदेशों के विपरीत कोई भी निर्देश अवैध और कानून की दृष्टि से खराब है.

'सभी नियमों का पालन कर रहे हैं बार और रेस्त्रां मालिक'

न्यायमूर्ति मंथा ने कहा कि हालांकि, इन प्रतिष्ठानों को COTP अधिनियम 2003 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है. इस पर रेस्त्रां एसोसिएशन के वकील ने कहा सभी बार और रेस्त्रां COTP अधिनियम, 2003 के नियमों और लागू विधियों और नियमों का कड़ाई से पालन कर रहे हैं. एसोसिएशन के वकील ने दावा किया कि वे हुक्का में केवल तंबाकू, निकोटीन और हर्बल उत्पादों के उपयोग की अनुमति देते हैं.

Advertisement

कोई कानून नहीं तो रोक कैसी?

अदालत ने स्पष्ट किया कि नियमों और विनियमों के तहत बार और रेस्त्रां में तम्बाकू, निकोटीन और हर्बल उत्पादों के इस्तेमाल को रोकने का राज्य में कोई कानून नहीं है, इसलिए न तो कोलकाता नगर निगम और न ही बिधाननगर नगर निगम हुक्का के उपयोग को बैन कर सकता है. न्यायमूर्ति मंथा ने निर्देश दिया कि उनका आदेश बिधाननगर पुलिस या कोलकाता पुलिस को यह सुनिश्चित करने से नहीं रोकेगा कि रेस्त्रां और बार मालिकों द्वारा अन्य कानूनों का उल्लंघन नहीं किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement