केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी का हार्ट अटैक से निधन, कोरोना का चल रहा था इलाज

कोरोना का कहर देश के हर हिस्से में अपना असर दिखा रहा है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया.

Advertisement
थावर चंद गहलोत की बेटी का निधन (फाइल फोटो) थावर चंद गहलोत की बेटी का निधन (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी का निधन
  • कोरोना से थीं पीड़ित, हार्ट अटैक से गई जान

कोरोना का कहर देश के हर हिस्से में अपना असर दिखा रहा है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया.

थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी की उम्र 43 साल थी, वह कोरोना से पीड़ित थीं लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई.

Advertisement

पिछले करीब पंद्रह दिनों से इंदौर के मेदांता अस्पताल में योगिता का इलाज चल रहा था, लेकिन सोमवार को उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि थावर चंद गहलोत भारत सरकार में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री हैं.

कोरोना के कारण आ रहे बुरे समाचार
गौरतलब है कि कोरोना के कारण हर दिन ही बुरे समाचार सामने आ रहे हैं. बीते दिन ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोरोना के कारण निधन हो गया था. वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के भाई का भी बीते दिन कोरोना के कारण निधन हो गया था. 

भारत में इस वक्त कोरोना वायरस अपने चरम पर है. हर दिन देश में तीन लाख से अधिक कोरोना के मामले आ रहे हैं, जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की जान जा रही है. देश में कोरोना के इस वक्त 34 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा दो लाख को पार कर चुका है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement