स्कूली बच्चों को टूर पर ले जा रही बस पलटी, 5 की मौत 20 घायल

इंडिया टुडे एनई की रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर के नोनी जिले के बिष्णुपुर-खौपुम रोड पर भीषण हादसा हुआ. थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दो बसों में नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक स्कूल अध्ययन दौरे पर गए. पुलिस ने कहा कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, चालक के नियंत्रण खो देने के बाद वह पलट गई.

Advertisement
मणिपुर में स्कूल बस में हुआ हादसा मणिपुर में स्कूल बस में हुआ हादसा

aajtak.in

  • इंफाल,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से 5 छात्रों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई.

थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दो बसों में नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक स्कूल अध्ययन दौरे पर गए. पुलिस ने कहा कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, चालक के नियंत्रण खो देने के बाद वह पलट गई.

Advertisement

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, 'आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक बचाव अभियान के समन्वय के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.' मंत्री एन बीरेन सिंह ने पलटी बस का वीडियो क्लिप साझा करते हुए ट्वीट किया.

अधिकारियों ने कहा कि घायल छात्रों को इलाज के लिए राज्य की राजधानी ले जाया जा रहा है.

ड्राइवर ने खोया कंट्रोल 

जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर के अचानक नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ. इंडिया टुडे एनई की रिपोर्ट के मुताबिक यह दो बसें यारिपोक के थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल की थीं. बसें स्टडी टूर के लिए खौपुम की ओर जा रही थीं.

Advertisement

कोहरे की वजह से भी हो रहे हादसे

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से भी बीते दिन रोड एक्सीडेंट की खबर आई थी. दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे की वजह से एक बस पलट गई. दनकौर थाना क्षेत्र में गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने यह हादसा हुआ था. बस के आगे चल रहा कंटेनर अचानक रुकने से बस पीछे से टकरा गई. इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हुए और एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया कि बस झांसी से होते हुए दिल्ली जा रही थी. गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सामने जैसे ही बस पहुंची तो आगे चल रहा कंटेनर अचानक रुक गया. इस वजह से बस पीछे से टकरा गई और पलटकर करीब 20 फीट नीचे जा गिरी. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपेशन जारी है. हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement