PAK की फायरिंग में BSF का एक और जवान शहीद, सैन्य सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में बीएसएफ के कांस्टेबल दीपक चिमनगाखम रविवार को शहीद हो गए. शनिवार को घायल हुए थे. इससे पहले एक अन्य सब-इंस्पेक्टर इम्तियाज़ की भी जान गई थी. दोनों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई. यह फायरिंग ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद हुई थी. तनाव अब भी जारी है.

Advertisement
बीएसएफ के कांस्टेबल दीपक चिमनगाखम जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी. बीएसएफ के कांस्टेबल दीपक चिमनगाखम जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली/जम्मू,
  • 11 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

पाकिस्तान की ओर से जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर की गई गोलीबारी में घायल हुए बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के कांस्टेबल दीपक चिमनगाखम ने रविवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शनिवार को हुई इस गोलीबारी में पहले ही एक सब-इंस्पेक्टर की शहादत हो चुकी है.

बीएसएफ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि मणिपुर निवासी कांस्टेबल दीपक चिमनगाखम को 10 मई को जम्मू जिले के आरएसपुरा सेक्टर में गोलीबारी के दौरान गंभीर चोटें आई थीं. रविवार सुबह उन्होंने इलाज के दौरान शहादत प्राप्त की. बीएसएफ के महानिदेशक समेत सभी अधिकारियों और जवानों ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Advertisement

आठ जवान घायल हुए थे
इससे पहले शनिवार को हुई पाकिस्तानी फायरिंग में बीएसएफ की 7वीं बटालियन के आठ जवान घायल हो गए थे. इनमें से सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज़ की रविवार को मौत हो गई थी. उनके सम्मान में रविवार को जम्मू के पलौरा स्थित फ्रंटियर मुख्यालय में सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को बिहार के सारण जिले के उनके पैतृक गांव नारायणपुर में होगा.

बीएसएफ ने बताया कि कांस्टेबल दीपक के लिए भी सोमवार को पलौरा में ही श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

गौरतलब है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारतीय सेना ने 7 मई को शुरू किया था. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया.

Advertisement

लगातार चार दिन की कार्रवाई के बाद शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने का समझौता हुआ.

सूबेदार मेजर पवन कुमार का अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में शहीद हुए सूबेदार मेजर पवन कुमार का अंतिम संस्कार रविवार को उनके पैतृक गांव शाहपुर (जिला कांगड़ा) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. शहीद के बेटे ने भावुक माहौल में अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान चारों ओर 'सूबेदार मेजर पवन कुमार अमर रहें' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारों से गूंज उठा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement