बेंगलुरु के स्कूल-कॉलेजों में बम की धमकी, फर्जी मेल से मचा हड़कंप, बम स्क्वॉड तैनात

बेंगलुरु के RV कॉलेज और चित्रकला परिषद समेत कई संस्थानों को बम की झूठी धमकी वाले ईमेल मिले. छात्रों को एहतियातन बाहर निकाला गया और बम स्क्वॉड ने जांच की. ईमेल फर्जी निकले, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल को भेजने वाले का पता लगाने में लगाया गया है.

Advertisement
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

सगाय राज

  • बेंगलुरु,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

बेंगलुरु के कई प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों को मंगलवार सुबह बम की धमकी भरे ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. धमकी RV कॉलेज और चित्रकला परिषद सहित कई स्कूलों और कॉलेजों को भेजी गई थी. ईमेल की जानकारी तब सामने आई जब संस्थानों का स्टाफ कार्यालय खोलने के बाद मेल चेक कर रहा था.

सूचना मिलते ही संबंधित संस्थानों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया. सुरक्षा के लिहाज से छात्रों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला गया और बम स्क्वॉड तथा स्निफर डॉग यूनिट्स को सभी प्रभावित परिसरों में तैनात कर दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्कूलों को बम की धमकी मिले तो क्या करें? शिक्षकों और स्टाफ को ट्रेनिंग देगी दिल्ली पुलिस

पुलिस की शुरुआती जांच में यह ईमेल फर्जी पाए गए और किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने संबंधित संस्थाओं की शिकायतों पर एफआईआर दर्ज कर ली है और ईमेल भेजने वाले की पहचान व मंशा जानने के लिए साइबर सेल के जरिए जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, बेंगलुरु पुलिस ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने की बात कही है और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

3 कॉलेजों को भी मिली थी बम की धमकी

इससे पहले अक्टूबर 2024 में बम की धमकी वाला ईमेल बेंगलुरु के तीन प्रमुख कॉलेजों को भेजा गया, जिसमें बीएमएस कॉलेज, एमएस रमैया कॉलेज और बीआईटी कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी में कहा गया था कि इन संस्थानों में बम रखे गए हैं. ये कॉलेज सदाशिवनगर, हनुमंत नगर और बसवनगुडी में स्थित हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement