बम का खौफ: दिल्ली-NCR में 2025 में 150 से ज्यादा स्कूलों को मिल चुकीं झूठी धमकियां, देखें डेटा
सबसे बड़ा डर 18 जुलाई को फैला, जब शहर के अलग-अलग हिस्सों- रोहिणी, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, दक्षिण दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली में 45 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल मिले. अकेले द्वारका में कम से कम छह स्कूल प्रभावित हुए. स्कूलों तक ही नहीं, तीन प्रमुख दिल्ली यूनिवर्सिटी कॉलेज- इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वीमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स- को भी ऐसी धमकियां मिलीं
Bomb scare wave in Delhi NCR schools
अंकिता तिवारी