'उदयपुर फाइल्स' फिल्म की रिलीज पर रोक बरकरार, सरकार ने दिए 6 बदलावों के निर्देश

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म में 6 जरूरी बदलाव करने के निर्देश दिए हैं, जो स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों पर आधारित हैं. कोर्ट और विभिन्न विभागों की सुनवाई और समीक्षा के बाद, मंत्रालय ने ये निर्देश दिए हैं.

Advertisement
उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज अटकी (Photo:ITG) उदयपुर फाइल्स फिल्म की रिलीज अटकी (Photo:ITG)

सृष्टि ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

भरत एस श्रीनेत और जयंत सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' रिलीज से पहले विवादों में गिर गया है. फिल्म के रिलीज पर रोक फिलहाल बरकार है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस फिल्म के रिलीज से पहले 6 बड़े बदलावों के निर्देश दिए हैं.

सूत्रों के अनुसार, 17 जुलाई को इस फिल्म की स्क्रीनिंग करवाई गई थी और इसके बाद 19 जुलाई को CBFC के CEO को भी कमेटी के सामने सुना गया. इसमें विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया ताकि अंतरराष्ट्रीय संबंधों और कानून के नजरिए से फिल्म का मूल्यांकन हो सके.

Advertisement

वो 6 अहम बदलाव, जो सरकार ने फिल्म में करने को कहा है

  • डिस्क्लेमर बदला जाएगा – फिल्म में दिखाए गए मौजूदा डिस्क्लेमर को हटाकर सरकार द्वारा सुझाए गए नए डिस्क्लेमर को जोड़ा जाएगा, जिसमें वॉयस ओवर भी शामिल होगा.
  • क्रेडिट से धन्यवाद वाले फ्रेम हटेंगे – फिल्म के एंड क्रेडिट में जिन लोगों का नाम लेकर धन्यवाद दिया गया है, वे हटाए जाएंगे.
  • AI से बना सीन बदला जाएगा – एक सीन जिसमें सऊदी अरब जैसा पगड़ीधारी किरदार दिखाया गया है, उसे फिर से डिजाइन किया जाएगा.
  • नाम बदला जाएगा – फिल्म में जिस किरदार का नाम 'नूतन शर्मा' रखा गया है, उसे पूरी तरह बदलना होगा. पोस्टर से लेकर डायलॉग तक हर जगह से नाम हटेगा.
  • नूतन शर्मा का डायलॉग हटेगा – खासतौर पर वो डायलॉग: "...मैंने तो वही कहा है जो उनके धर्म ग्रंथों में लिखा है..." — इसे डिलीट करना होगा.
  • कई विवादित डायलॉग हटेंगे – जैसे:
    हाफिज: "...बलूची कभी वफादार नहीं होता..."
    मकबूल: "...बलूची की..." और "...अरे क्या बलूची क्या अफगानी क्या हिंदुस्तानी क्या पाकिस्तानी..."

मंत्रालय ने फिल्म के निर्माता और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को निर्देश दिए हैं कि ये सभी बदलाव रिलीज से पहले अनिवार्य रूप से किए जाएं. इन निर्देशों का पालन करना अब कानूनी रूप से ज़रूरी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'उदयपुर फाइल्स' पर रोक के खिलाफ कन्हैयालाल की पत्नी ने PM मोदी को लिखा पत्र, लगाई न्याय की गुहार

उदयपुर फाइल्स फिल्म राजस्थान के कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है. साल 2022 में मोहम्मद रियाज और मोहम्मज गौस ने कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी थी. 

फिल्म में कौन-कौन हैं?

इस फिल्म में विजय राज कन्हैया लाल की भूमिका निभाई है. फिल्म में अन्य मुख्य किरदारों में प्रीति झंगियानी, मुश्ताक खान, पुनीत वशिष्ठ, मीनाक्षी चुघ, शकुंतला राजे, कांची सिंह और दुर्गेश चौहान हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement