भरत एस श्रीनेत और जयंत सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' रिलीज से पहले विवादों में गिर गया है. फिल्म के रिलीज पर रोक फिलहाल बरकार है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस फिल्म के रिलीज से पहले 6 बड़े बदलावों के निर्देश दिए हैं.
सूत्रों के अनुसार, 17 जुलाई को इस फिल्म की स्क्रीनिंग करवाई गई थी और इसके बाद 19 जुलाई को CBFC के CEO को भी कमेटी के सामने सुना गया. इसमें विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया ताकि अंतरराष्ट्रीय संबंधों और कानून के नजरिए से फिल्म का मूल्यांकन हो सके.
वो 6 अहम बदलाव, जो सरकार ने फिल्म में करने को कहा है
मंत्रालय ने फिल्म के निर्माता और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को निर्देश दिए हैं कि ये सभी बदलाव रिलीज से पहले अनिवार्य रूप से किए जाएं. इन निर्देशों का पालन करना अब कानूनी रूप से ज़रूरी है.
यह भी पढ़ें: 'उदयपुर फाइल्स' पर रोक के खिलाफ कन्हैयालाल की पत्नी ने PM मोदी को लिखा पत्र, लगाई न्याय की गुहार
उदयपुर फाइल्स फिल्म राजस्थान के कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है. साल 2022 में मोहम्मद रियाज और मोहम्मज गौस ने कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी थी.
फिल्म में कौन-कौन हैं?
इस फिल्म में विजय राज कन्हैया लाल की भूमिका निभाई है. फिल्म में अन्य मुख्य किरदारों में प्रीति झंगियानी, मुश्ताक खान, पुनीत वशिष्ठ, मीनाक्षी चुघ, शकुंतला राजे, कांची सिंह और दुर्गेश चौहान हैं.
सृष्टि ओझा