स्कूल यूनिफॉर्म में दो लड़कियों के पेड़ से लटके मिले शव, हड़कंप

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के एक जंगल में स्कूल यूनिफॉर्म में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मलकानगिरी,
  • 09 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के एक जंगल में स्कूल यूनिफॉर्म में दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिले. इस घटना से हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: मलकानगिरी में डिप्टी डायरेक्टर के आवास पर छापा, विजिलेंस टीम ने जब्त किए 1.5 करोड़ रुपये

Advertisement

एक एजेंसी को एक अधिकारी ने बताया कि दो दिन से लापता लड़कियों की पहचान एमवी 74 गांव के टीनार हलदर की बेटी ज्योति हलदर (13) और एमवी 126 गांव के बागा सोदी की बेटी मंदिरा सोदी (13) के रूप में हुई है. दोनों स्थानीय स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थीं.

परिवार के सदस्यों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वे गुरुवार को स्कूल से घर नहीं लौटीं. परिजनों ने दोनों नाबालिगों की तलाश की, लेकिन वे नहीं मिलीं. इसलिए, मंदिरा सोदी की मां ममता सोदी ने शुक्रवार को एमवी 79 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में सड़क किनारे मिला युवक का अर्धनग्न शव, पुलिस को हत्या की आशंका

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जंगल में एक पेड़ से दोनों शव लटके हुए पाए. वहीं, सूचना मिलने के बाद एमवी 79 पुलिस स्टेशन और मोटू पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी मलकानगिरी एसडीपीओ सचिन पटेल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement