मेरठ: बच्चों की लड़ाई में गन लेकर पहुंच गए पड़ोसी, फायरिंग में महिला समेत दो की मौत

मेरठ के खरखौदा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां बच्चों के बीच झगड़ा हुआ और लड़ाई इतनी बढ़ी की पड़ोसी आमने-सामने आ गए. मौके पर फायरिंग हुई और इससे एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. आरोपी दोनों परिवारों के बचे हुए लोग फरार हैं. घटाने से इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement
खरखौदा (मेरठ) में हुए खूनी संघर्ष में दो की मौत हो गई खरखौदा (मेरठ) में हुए खूनी संघर्ष में दो की मौत हो गई

उस्मान चौधरी

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:13 AM IST

मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव में रविवार रात दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बच्चों के झगड़े में एक ही समुदाय के दो पक्ष भिड़ गए और उनमें फायरिंग हो गई था. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

बच्चों के बीच हुआ था झगड़ा

मामला मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले बच्चों की लड़ाई इतनी बढ़ गई कि झगड़ा बड़ों तक पहुंच गया. शुक्रवार को ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया, लेकिन रविवार रात फिर दोनों ही पक्षों में टकराव हो गया और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इसके बाद उन्होंने एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग मे मेहराज और एक महिला अफरोज गोली लगने से घायल हो गईं. मेहराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला कि इलाज के समय मृत्यु हो गई.

इलाके में गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और शांति बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात की है. इस घटना के बाद दोनों ही पक्ष फरार बताए जा रहे हैं.

Advertisement

दोनों परिवारों के लोग फरार

वहीं इस मामले में मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि थाना खरखौदा के अंतर्गत सलेमपुर गांव में यह वारदात हुआ. जिनके बीच वारदात हुई, दोनों ही पड़ोसी हैं, जिनका बच्चों के खेलने को लेकर विवाद हुआ और दोनों ही पक्षों की तरफ से गोलीबारी हो गई. जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु मौके पर ही हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों ही परिवारों के अन्य लोग मौके से फरार हैं . कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जो लोग फरार हैं उनकी गिरफ्तारी का प्रयास भी किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement