आंध्रप्रदेश में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 9 लोग जख्मी हो गए. फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद आग लग गई. हादसा अक्की रेड्डीगुडेम में हुआ.
यह हादसा इलुरू जिले के रेड्डीगुडेम में हुआ. यहां मुस्नूर जोन में स्थित पोरस लैब में यह ब्लास्ट हुआ. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद प्लांट में आग लग गई. इसमें 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, 9 लोग जख्मी हो गए. जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के वक्त लेबोरेटरी के इस ब्लॉक में 30 लोग काम कर रहे थे.
यह हादसा बुधवार रात करीब 11.30 बजे हुआ. प्लांट में गैस लीक होने के बाद ब्लास्ट हुआ. इसके बाद प्लांट की यूनिट में आग लग गई. घायलों को नुज्विड के GMH अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. एसपी राहुल देव शर्मा के मुताबिक दुर्घटना के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि रिएक्टर में विस्फोट हुआ या शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी.
हादसे पर मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया है. उन्होंने मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिवार को 25 लाख रुपए, गंभीर घायल को 5 लाख रु. और घायल को 2 लाख रु. मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है. जिलाधिकारी ने एसपी को घटना की पूरी जांच के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को पूर्ण चिकित्सा सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
हादसे में मारे गए लोग
1. उदुरपति कृष्णैया, 34 वर्ष, कुडपा गांव, रेड्डीगुडेम मंडली
2. बी किरण कुमार, 42 वर्ष, अक्कीरेड्डीगुडेम गांव, मुसुनुरु मंडल
3. कारू रवि दास, 40 वर्ष, नरसंदा गांव, नालंदा जिला, बिहार राज्य
4. मनोज कुमार, 25 वर्ष, रामसन गांव, नालंदा जिला, बिहार राज्य
5. सुवास रवि दास, 32 वर्ष, नरसंडा गांव, नालंदा जिला, बिहार राज्य
6. हबदास रवि दास, 27 वर्ष, बसनीमा गांव, नालंदा जिला, बिहार राज्य
घायल व्यक्तियों के नाम
1. मुल्लापुडु नागराजू, मुसुनुरु गांव
2. कंचेरला जोसेफ, ए/30, तुम्मागुडेम, छतरई मंडल
3. विकार रबीदास, ए/27, चारलामा गांव, बिहार राज्य
4. एन नागेश्वर राव, ए/45, रमनक्कपेटा, मुसुनुरु मंडल
5. सुधीर कुमार, ए/28, मोगलपुर भेड़दाहा गांव बिहार राज्य
6. रविकुमार ए/20, बसिनीमा गांव, बिहार राज्य
7. बरुंदास, ए/30, पठान गांव, बिहार राज्य
8. सुधीर रबीसा, ए/38, अभिबुलचेक गांव, बिहार राज्य
9. शेख सुभानी, ए/30, सुरेपल्लू गांव, मुसुनुरु मंडल
इससे पहले आंध्र प्रदेश के विजाग में 25 मई 2021 को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीलीए) प्लांट में भीषण आग लग गई थी. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक एक पाइप लाइन में ब्लास्ट होने से आग लगी थी. एचपीसीएल क्रूड डिस्टिलेशन यूनिट में पहले आग लगी फिर स्थितियां गंभीर हो गईं. सीडीयू युनिट पूरी तरह से बंद हो गई है. आग पर काबू पाने के लिए विशाखापत्तनम जिले की अलग-अलग इंडस्ट्रियल युनिट की फायर बिग्रेडकी गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं.
ये भी पढ़ें:
आशीष पांडेय