BJP ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान, सुशील मोदी का पत्ता कटा, मांझी का भी नाम नहीं

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. साथ ही आरपीएन सिंह भी उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे. वहीं हरियाणा से सुभाष बराला राज्यसभा का कैंडिडेट बनाया है.

Advertisement
बीजेपी ने राज्यसभा के लिए 14 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है बीजेपी ने राज्यसभा के लिए 14 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है

अशोक सिंघल / शशि भूषण कुमार / सूर्याग्नि रॉय

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

बीजेपी ने आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने 14 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी औऱ आरपीएन सिंह को कैंडिडेट बनाया है, बता दें कि यूपी से कुल 7 कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया गया है. वहीं, हरियाणा से सुभाष बराला को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है.

Advertisement

राज्यसभा के लिए बीजेपी ने बिहार से डॉ. धर्मशीला गुप्ता और भीम सिंह को उम्मीदवार बनाया है. भीम सिंह अति पिछड़ा समाज से आते हैं. जबकि डॉ. धर्मशीला गुप्ता वैश्य समाज से हैं. राज्यसभा के लिए जीतनराम मांझी का पत्ता साफ हो गया है. इसके साथ ही सुशील मोदी का नाम भी लिस्ट में नहीं है. एनडीए की तीन सीटों में से 2 पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. जबकि एक सीट पर जेडीयू के नेता संजय झा राज्यसभा जा सकते हैं. 

बीजेपी ने यूपी से आरपीएन सिंह, सुधांशु त्रिवेदी, चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत, नवीन जैन के नाम का ऐलान किया है. जबकि पश्चिम बंगाल से सामिक भट्टाचार्य, उत्तराखंड से महेंद्र भट्ट, कर्नाटक से नारायणा कृष्णासा भांडगे और छत्तीसगढ़ से देवेंद्र प्रताप सिंह को कैंडिडेट बनाया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement